अमरावती

महात्मा फुले सत्यशोधक साहित्य सम्मेलन 21 फरवरी को

सम्मेलन के नियोजन हेतु 25 जनवरी को बैठक

अमरावती/दि.23 – 12 वें महात्मा फुले सत्यशोधक साहित्य सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन 21 फरवरी को किया जा रहा है. ऐसी जानकारी सम्मेलन के मुख्य संयोजक प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड ने दी. महात्मा फुले सत्यशोधक साहित्य सम्मेलन के नियोजन व उसकी रुपरेखा तय किए जाने के लिए 25 जनवरी को शाम 5 बजे इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबा साहब आंबेडकर प्रतिमा परिसर में बैठक का आयोजन किया गया है.
इस बैठक में 21 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले सम्मेलन के संदर्भ में रुपरेखा तथा चर्चा की जाएगी. इस बैठक में समस्त फुले शाहु आंबेडकर अनुयायी ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का आहवान सम्मेलन के पीआरओ प्रभाकर वानखडे ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा किया है.

Back to top button