अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महात्मा फुले अर्बन को-ऑप बैंक की हुई आमसभा

जारी वर्ष में बैंक का व्यवसाय 819 करोड तक ले जाने का लक्ष्य

अमरावती /दि.17- सतत प्रगतिपथ पर रहने वाली तथा सभासद, निवेशक व हितचिंतकों के विश्वास पर खरी उतरने वाली महात्मा फुले अर्बन को-ऑप बैंक की आम सभा उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. जिसमें बैंक के अध्यक्ष दिलीप लोखंडे ने बताया कि, जारी आर्थिक वर्ष में बैंक के व्यवसाय को 819 करोड रुपयों तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है.
इस आमसभा में सभी सभासदों, निवेशकों व हितचिंतकों को बताया गया कि, विगत 10 मार्च 2024 को बैंक ने अपने रौप्य महोत्सवी वर्ष में प्रवेश किया है तथा बैंक को ऑडिट वर्ष में 3 करोड 53 लाख रुपए का शुद्ध लाभ भी हुआ है. महात्मा फुले अर्बन को-ऑप बैंक ने जारी आर्थिक वर्ष में 646.52 करोड रुपयों का व्यवसाय किया है. बैंक में कुल जमा 353.52 करोड रुपए है तथा बैंक द्वारा 253 करोड रुपयों का कर्ज वितरीत किया गया है. वहीं बैंक के एनपीए का प्रमाण केवल 1.21 फीसद है और बैंक का ऑडिट वर्ग ‘अ’ लगातार कायम है.
इस सर्वसाधारण सभा में बैंक के उत्कृष्ट निवेशक, कर्जदार व दैनिक संग्राहकों का शाल, श्रीफल व सम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया गया. साथ ही विदर्भ बैंकर्स अर्बन को-ऑप बैंक (नागपुर) के संचालक पद पर तथा अमरावती जिला अर्बन को-ऑप बैंक एसो. के सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने वाले महात्मा फुले बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र आंडे का भी शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. इसके साथ ही इस आमसभा से पहले रक्तदान शिविर सहित सदस्यों हेतु ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर जांच शिविर का भी आयोजित किया गया था.
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय सिनकर ने विषय पत्रिका के अनुसार सभी विषय आमसभा के समक्ष रखे. आमसभा में संचालन चांदूर बाजार के शाखा व्यवस्थापक प्रदीप पांडव व आभार प्रदर्शन बैंक के उपाध्यक्ष प्रमोद कोरडे ने किया. इस सभा में संचालक वामन वासनकर, डॉ. अशोक लांडे, रमेश मडघे, संजय कुरलकर, मनोज भेले, डॉ. सुधाकर डेहनकर, पुरुषोत्तम अलोने, प्रा. हेमंत बेलोकार, सुदेश भेले, दीपक लोखंडे, श्रीकांत अपाले, यशवंत बोंडेकर, राजश्री जठाले, निलिमा अडोकार, विठ्ठल बकाले, एड. आशीष लांडे सहित सभी सभासद बैंक के अधिकारी व कर्मचारी व दैनंदीन संग्राहक उपस्थित थे.

Back to top button