महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के रजत महोत्सव वर्ष का शुभारंभ
कल से होगी कार्यक्रम की शुरुआत
अमरावती/दि.7– महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पिछले 25 साल से सभासद और ग्राहको का विश्वास संपादित कर उनकी आर्थिक उन्नती के लिए निरंतर कार्यरत है. वर्ष 2024-25 यह वर्ष रजत महोत्सव वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है. बैंक को उंचाई पर लानेवाले बैंक के सभासद और ग्राहको को विशेषज्ञो के बैंकिंग विषयक मार्गदर्शन कार्यक्रम से रजत महोत्सव वर्ष का शुभारंभ किया जा रहा है.
शनिवार 8 जून को सुबह 11 बजे शेगांव नाका परिसर के अभियंता भवन में होनेवाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के अध्यक्ष दिलीपराव लोखंडे करेंगे. प्रमुख अतिथि व मार्गदर्शक के रुप में राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण पुणे के आयुक्त अनिल कवडे रहेगे. जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था के शंकर कुंभार, सहकार व वस्त्रोद्योग विभाग के सेवानिवृत्त सहसंचालक श्रीधरराव गोरडे, अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा आदि प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में बैंक के ग्राहक, सभासद व नागरिको को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन बैंक के उपाध्यक्ष प्रमोदराव कोरडे, संचालक व पूर्वाध्यक्ष राजेंद्र आंडे, संचालक डॉ. अशोक लांडे, मनोज भेले, वामनराव वासनकर, रमेशराव मडघे, संजय कुरलकर, डॉ. सुधाकरराव डेहनकर, पुरुषोत्तम अलोने, प्रा. हेमंत बेलोकार, सुदेश भेले, दीपक लोखंडे, श्रीकांत अपाले, यशवंत गोंडेकर, राजश्री जढाले, निलिमा अडोकार, विठ्ठल बकाले, एड. आशीष लांडे, वसंत धोबे, अरुण चामलवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय सिनकर, मुख्य शाखा व्यवस्थापक जितेंद्र भेले आदि ने किया है.