अमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा के ‘अति शहाणे’ बिगाड रहे शहर का माहौल

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडतकर ने लगाया आरोप

अमरावती/दि.17– भाजपा के कुछ ‘अति शहाणे’ लोग हिंदुत्व के नाम पर शहर का माहौल खराब करने और शांति को भंग करने का प्रयास कर रहे है. जिसके तहत दो व्यापारियों के बीच मामूली सी बात को लेकर हुए झगडे को जातिय रंग देने का प्रयास किया जा रहा है. इस आशय का आरोप कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर द्वारा लगाया गया है.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में दिलीप एडतकर ने कहा कि, विगत 12 नवंबर से अमरावती शहर में शांति व सद्भाव के माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है और कुछ लोगों को शहर में दंगे कराने का बडा शौक है, जो इसके लिए शहर के वातावरण को लगातार तनावपूर्ण बना रहे है. कुछ दिनों पूर्व नवंबर माह में पैदा हुई स्थिति नियंत्रण में आयी, तो राजापेठ उडानपुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर तनाव पैदा कर दिया गया और अब वह मामला शांत होने पर दो व्यापारियों के बीच हुए झगडे को राजनीतिक फायदे के लिए जातिय तनाव का रूप दिया जा रहा है. लेकिन ऐसे किसी भी प्रयास को अमरावतीवासियों द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही शहर पुलिस आयुक्त ने भी ऐसे सभी प्रयासों को निष्फल व निष्प्रभावी करना चाहिए. एड. एडतकर के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में जीत हासिल करने के बाद भाजपा द्वारा महाराष्ट्र में किसी न किसी तरीके से जातिय उन्माद पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में सभी शांतिप्रिय नागरिकों को चाहिए कि, वे इस चाल को समझकर सर्व धर्म समभाव बनाये रखे.

Back to top button