अमरावती

महाविकास आघाडी प्रत्याशी प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने शिक्षकों से साधा संवाद

शालाओं को दी भेट

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – संभागीय शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाडी द्वारा प्रत्याशी बनाये गये प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने सोमवार को बुलडाणा जिले के शेगांव, खामगांव, देउलगांव राजा व मेहकर आदि तहसीलों में प्रचार दौरा करते हुए वहां की शालाओं को भेट दी और शिक्षकों के साथ संवाद साधा. इस समय प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने शिक्षकों से संवाद साधते हुए कहा कि, उन्होंने विगत छह वर्षों तक शिक्षक विधायक रहते हुए शिक्षकों एवं शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कई समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास किया और अपने वचननामे में कही गई बातों को ८० फीसदी पूर्ण किया. साथ ही यदि उन्हें आगे भी शिक्षक विधायक बनने का अवसर मिलता है, तो वे शिक्षकों व शिक्षा क्षेत्र से संबंधित सभी समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे. इस प्रचार दौरे के तहत प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने महाविकास आघाडी के नेता व राज्य के मंत्री डॉ. राजेंद्र qशगणे तथा शेतकरी संगठन के नेता रविकांत तुपकर से मुलाकात की. इस प्रचार दौरे के तहत विश्वंभर वाघमारे, राधेश्याम चांडक, पूर्व विधायक रेखा खेडेकर, मराठा सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष पुरूषोत्तम खेडेकर, जिलाध्यक्ष गजानन उंबरहांडे, स्वीय सहायक रवींद्र सोलंके, जिलाध्यक्ष किशोर देशमुख, बुलडाणा तहसील अध्यक्ष सतीश बिल्हारी, बालआयाची शेगांव तहसील अध्यक्ष रमाकांत कदम, मेहकर तहसील अध्यक्ष भगवान बाजड, प्रा. पुरूषोत्तम देशमुख, ताजने सर, चिखली तहसील अध्यक्ष प्रदीप गायकवाड, आसाराम सुसर, देउलगांव राजा तहसील अध्यक्ष अंबादास खरात, लोणार तहसील अध्यक्ष विठ्ठल घारड, रवींद्र अंभोरे, तारे सर, खामगांव तहसील अध्यक्ष हरिभाउ तायडे, लष्करे, शेगांव के किरण देशमुख, राठोड, नराडे, तायडे व बुलडाणा जिला शिक्षक आघाडी के पदाधिकारी व तहसील पदाधिकारी समेत अनेकों शिक्षक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button