नांदगांव पेठ ग्राम पंचायत पर महाविकास आघाडी का कब्जा
सरपंच पद पर कविता डांगे व उपसरपंच पद पर मजहर खां
नांदगांवपेठ/दि.13 – पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति तथा विद्धमान सदस्य बालासाहब देशमुख के नेतृत्व में महाविकास आघाडी ने चुनाव लडा था. जिसमें 12 सीटों पर महाविकास आघाडी को सफलता प्राप्त हुई थी. निर्दलिय उम्मीदवार उर्मीला गायगोले ने भी महाविकास आघाडी को समर्थन दिया था जिसमें महाविकास आघाडी का सदस्य संख्या बल 13 हुआ.
शुक्रवार को सरपंच, उपसरपंच के चुनाव में पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद डांगे की पत्नी कविता डांगे का सरपंच पद पर व मजहर खां का उपसरपंच पद पर र्निविरोध चयन किया गया. सरपंच पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित था. चुनाव प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी के तौर पर तहसीलदार पी.पी. ढोले ने कामकाज संभाला. इस अवसर पर महाविकास आघाडी के सभी 13 सदस्य उपस्थित थे. विरोधी पक्ष के चार सदस्य र्निवार्चित हुए थे किंतु वे सभी चुनाव प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहेे.
सरपंच पद के लिए केवल एक कविता डांगे व उपसरपंच पद के लिए मजहर खां का नामांकन पर्चा दाखिल किया गया था. जिसमें दोनो का ही चयन र्निविरोध किया गया. चुनाव प्रक्रिया के पश्चात उपस्थित ग्रामविकास अधिकारी व सदस्यों ने नवर्निवाचित सरपंच व उपसरपंच का पुष्पहार से स्वागत किया. इस अवसर पर प.स. सदस्य बालासाहब देशमुख, नितिन हटवार, विनोद डांगे, भाऊराव कापडे, प्रा. मारेश्वर इंगले, पंकज शेंडे, आकाश देशमुख, विजय कापडे, दिंगबर आमले सहित ग्रामवासियों ने भी नवनियुक्त सरपंच,उपसरपंच का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.