अमरावती

जरुतमंदों की सहायता हेतु महाविकास आघाडी कटिबद्ध

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.20 – केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को तत्काल मिलना आवश्यक है. आपदाग्रस्त, वंचित तथा जरुरतमंदों को सहायता दिए जाने हेतु राज्य की महाविकास आघाडी सरकार कटिबद्ध है. ऐसा प्रतिपादन जिले की पालकमंत्री व राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. वें राष्ट्रीय कुटूंब अर्थसहाय योजना अंतर्गत गरीबी रेखा अंतर्गत आनेवाले परिवारों के 18 से 59 वर्ष आयुगुट वाले व्यक्तियों की दुर्घटना मेें मौत होने के चलते उनके परिवारों को धनादेश वितरण कार्यक्रम में बोल रही थी. प्रत्येक परिवार को 20 हजार रुपए की राशि का धनादेश वितरण किया गया.
राष्ट्रीय कुटूंब अर्थसहाय योजना अंतर्गत रेहाना परवीन शेख नासीम (वलगांव) , रंजना ईश्वरदास आठवले (रामगांव), तुलसी रामदास कोठारे (कामुंजा), विमल अर्जुन अंबाडरे (नादंगांव पेठ) तथा प्रतिभा गोवधन कटकतलवारे (वडगांव) को 20-20 हजार रुपए का धनादेश वितरीत किया गया. उसी प्रकार आत्महत्या करने वाले किसान परिवार को 1 लाख रुपए के धनादेश का वितरण भी किया गया. जिसमें गौरव गजानन कावरे (पुसला), सुनील भागवत (शिराला), रवि वानखडे (धानोरा कोकाटे) के परिवारों को पालकमंत्री के हस्ते 1 लाख रुपए का धनादेश प्रदान किया गया. इस समय तहसीलदार संतोष काकडे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button