अमरावतीमहाराष्ट्र

महाविकास आघाडी ने लगाई विजय की गुढी

बलवंत वानखडे के प्रचार कार्यालय का शानदार उद्घाटन

अमरावती/दि.9– बाहर से आए राजा ने प्रजा पर अत्याचार किए, प्रजा ने अत्याचार से तंग आकर राजा का सत्यानाश कर दिया और विजय की पताका यानी गुढी लगाई. यहीं सत्य घटना दोबारा दोहराई जाने वाली है. ऐसी की गुढी अमरावती शहर में महा विकास आघाडी के उम्मीदवार विरोधियों को पराजित कर लगाएंगे, यह विश्वास महा विकास आघाडी के नेताओं समेत विधायक यशोमति ठाकुर ने विश्वास व्यक्त किया.

महा विकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे के प्रचार कार्यालय का आज बडे धूमधाम और आतिशबाजी के साथ उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर गुडी पाडवा निमित्त गुडी विजय की गुडी लगाई गई. यह गुडी जीत की गुडी है, अमरावती जिले के मतदाता बलवंत वानखडे को भारी मतों के अंतर से जिताएंगे और जो लोग माहौल खराब कर रहे हैं, और बाहर से आए नौटंकीबाजों को उनके घर बिठाकर उनकी जगह दिखाएंगे, यह विश्वास कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने व्यक्त किया.
प्रारंभ में लोकसभा उम्मीदवार बलवंत वानखडे और महाविकास आघाडी के सभी नेताओं ने गुडी की पूजा कर जीत का संकल्प जताया. सैकडों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आज हुए इस कार्यक्रम में पूर्व महिला व बालकल्याण मंत्री तथा पूर्व पालकमंत्री एड यशोमति ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख, पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, सुनील खराटे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, शहर अध्यक्षा वानखडे, अंजलि ठाकरे, पूर्व स्वास्थ्य सभापति बालासाहेब हिंगनीकर, शिव सेना नेता प्रीति बंड, रामेश्वर अभ्यंकर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, प्रशांत वानखेडे की मुख्य उपस्थिति रही. इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी एवं महा विकास आघाडी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा अमरावती महानगर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

प्रचार रैली को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
अमरावती लोकसभा क्षेत्र के भारत आघाडी/महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखडे के प्रचार के लिए प्रचार रैली (पदयात्रा) की सुबह 7 बजे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक और उद्यान शेगांव चौक से शुरू हुई. श्री गजानन महाराज मंदिर प्रियांका कॉलोनी- हनुमान मंदिर विठाई नगर, स्वावलंबी नगर मार्ग से कठोरा रोड रंगोली मंगल, श्री संत गाडगे बाबा मंदिर तिरूपति नगर- गजानन वाटिक कोणार्क कॉलोनी- गजानन महाराज मंदिर इन क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. इसके बाद सिद्धिविनायक नगर – शिव मंदिर कॉटन ग्रीन कॉलोनी – गणपति मंदिर एशियाड कॉलोनी – श्री राम चव्हाण के घर के पास से एशियाड चौक मार्ग से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, गजानन महाराज मंदिर, श्री राम नगर से राजाभाऊ चौधरी, संमती कॉलोनी – हनुमान मंदिर पदम सौरभ कॉलोनी, वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज मंदिर गुरुकुंज कॉलोनी से पूर्व नगरसेविका अर्चना रवींद्र इंगोले के निवास के सामने से श्री हनुमान मंदिर अयोध्या कॉलोनी में पदयात्रा का समापन हुआ. प्रचार रैली में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे का नागरिकों ने भव्य स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button