महाविकास आघाडी मातंग समाज को दें उम्मीदवारी
पत्र-परिषद में विजय जोंधलेकर ने रखी मांग

दर्यापुर/दि.15-विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां शुरु हो गई है. इसमें प्रमुखता से महाविकास आघाडी व महायुति के बीच सीधे टक्कर होगी. तथा वर्तमान में महाविकास आघाडी की स्थिति समाधानकारक है. संपूर्ण जिले का ध्यान दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ओर लगा है. यहां पर अनेक इच्छुकों ने साक्षात्कार किए है, परंतु किसी को भी उम्मीदवारी नहीं मिली. कईयों ने उम्मीदवारी मिलने के लिए पक्षश्रेष्ठीं सहित वरिष्ठों से भेंट की है तथा अनेक इच्छुकों के साक्षात्कार भी हुए है. परंतु अब तक उम्मीदवार निश्चित नहीं होने से इच्छुक उम्मीदवारों ने उम्मीद कायम रखी है. कल हुई पत्र-परिषद में मातंग समाज के इच्छुक उम्मीदवार विजय मोतीराम जोंधलेकर ने मीडिया के समक्ष विधानसभा चुनाव की रणनीति स्पष्ट की है. इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र के विविध विकास संबंधी चर्चा की गई. मातंग समाज को अमरावती जिले में अब तक नेतृत्व नहीं मिला है. इसलिए दर्यापुर-अंजनगाव निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा विजयराव जोंधलेकर को ही उम्मीदवारी मिलें, यह आग्रह था. जोंधलेकर ने अनेक जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा की है. दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में मातंग समाज के मतदाता ज्यादा है, ऐसा मातंग समाजबंधुओं ने बताया. पत्र-परिषद में विजय जोंधलेकर मित्रपरिवार उपस्थित थे. विजय जोंधलेकर ने पत्र-परिषद में विधानसभा चुनाव का नियोजन व्यक्त किया. इस समय सुरेश मानकर, नितीन पाटील लोडम, संजय नवलकर, जीवन पाटील शेलके, दादा पाटील काले, सुधाकर ढवले रुस्तनपुर, ज्ञानेश्वर खंडारे रामतीर्थ, मुमताज भाई देशमुख पठाण, बबनराव अंभोरे दर्यापुर, अशोक तायडे दर्यापुर, श्रीकृष्ण चव्हाण चांडोला, ईश्वरदास इंगले शिवर, लता नाना इंगले शिवर, अंभोरे ताई दर्यापुर, नथुजी अंभोरे वडनेर गंगाई, महेंद्र वाघमारे वडनेर गंगाई, शकुंतला इंगले व अन्य नागरिक उपस्थित थे.