
* 10 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
* जैन संस्कार युवा मंच व जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन का आयोजन
अमरावती/दि.4-स्थानीय जैन संस्कार युवा मंच व जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की ओर से तीर्थंकर भगवान 1008 श्री महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव सप्ताह 3 अप्रैल से शुरू होगा है. महोत्सव का आयोजन 10 अप्रैल तक किया है. इस सप्ताह के दौरान आयोजन स्थल पर विविध प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. विविध कार्यक्रमों के अंतर्गतशुक्रवार, 4 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे गांधी चौक में वीर प्रसाद वितरण किया गया. शनिवार 5 अप्रैल को शाम 7 बजे वीर स्पर्शना भक्ति संध्या में इंदौर, मोहनखेडा के प्रसिध्द गायक देवेश जैन व साथ ही कलाकार संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपनी सुसेली आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगे. रविवार, 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे कोंडेेशर रोड स्थित मधुबन वृध्दाश्रम में मैत्री प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा. सोमवार, 7 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे ईशदया मतिमंद आश्रम में संवेदन प्रसाद वितरण किया जाएगा. मंगलवार, 8 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे पीडीएमसी में मरिजों को करूणा प्रसाद वितरण किया जाएगा तथा बुधवार, 9 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे सुपर स्पेशालिटी में सामाजिक उपक्रम लिया जाएगा.
मरीजों को प्रसाद वितरण
गुरुवार, 10 अप्रैल को सुबह 8 बजे भगवान महावीर भव्य शोभायात्रा सराफा मंदिर से निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करती हुई वापस मंदिर पहुंचने पर समाप्त होगी. शोभायात्रा भ्रमण के दौरान शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं को कैरी पना वितरित किया जाएगा. पश्चात सुबह 9 बजे अंबादेवी परिसर में स्थित गौरक्षण संस्था में पशुओं को जैन संस्कार युवा मंच की ओर से चारा वितरण किया जाएगा. 10 बजे स्थानीय धर्मदाय कॉटन फंड कमिटी में गौवात्सल्य 56 भोग गौमाता की सेवा में जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की ओर से समर्पित किया जाएगा. अतः समस्त जैन समाज बंधुओं से उपरोक्त आयोजित कार्यक्रमों में सम्मेलित होने का अनुरोध सप्ताह प्रमुख राहुल भंडारी, मनीष सिंगवी, संजय मुथा ने किया है. इस समस्त आयोजन के निवेदक जैन संस्कार युवा मंच के अध्यक्ष महेंद्र भंसाली, सचिव निखिल समदरिया तथा कोषाध्यक्ष हरीश खिवसरा, तथा पीजेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रतिभा चोपडा, सचिव सुषमा मुनोत तथा कोषाध्यक्ष ललिता सिंगवी है.