अमरावती

परतवाडा में धूमधाम से मनायी गई महावीर जयंती

भव्य शोभायात्रा में सैकडों भक्तों का समावेश

परतवाडा/दि.15– परतवाडा में इस वर्ष भगवान महावीर जयंती धूमधाम से मनायी गई. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा में सैकडों भक्त पूरे उत्साह से शामिल हुए. विगत 2 वर्षों से कोरोना के चलते धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध था. लेकिन इस वर्ष सभी प्रकार के निर्बंध हट जाने से हर्षोल्लास के साथ भगवान महावीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
जन्मकल्याणक तीर्थनकर का जन्मदिन कल्याणकारी समझा जाता है. इस अवसर पर सकल जैन समाज परतवाडा की ओर से 3 दिवसीय महावीर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 14 अप्रैल की सुबह भव्य प्रभात फेरी निकाली गई. चंद्रप्रभु जैन मंदिर में इस भव्य प्रभात फेरी शोभायात्रा का आरती के साथ समापण किया गया. वात्सल्य भोज का आयोजन कर सकल जैन समाज ने धूमधाम से महावीर जयंती मनायी.

Back to top button