श्री चंद्रनाथ स्वामी जैन मंदिर में महावीर जयंती
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – भगवान महावीर जयंती (जन्म कल्याणक) प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को मनाई जाती है. इस वर्ष रविवार, २५ अप्रैल को भारत सहित पूरे विश्व में महावीर जयंती उत्साह से मनाई गई. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना महामारी के चलते प्रशासकीय नियमों के अनुसार शहर में सकल जैन समाज की ओर से निकाली जानेवाली भव्य शोभायात्रा रद्द कर दी गई है. सभी समाज बंधुओं ने अपने अपने घरों पर ही भक्तिभाव से भगवान महावीर की पूजा अर्चना करके महावीर जयंती मनाई. अपने ही घरों में जैन ध्वज फहराया. स्थानीय टैगोर चौक स्थित श्री चंद्रनाथ स्वामी दिगंबर जैन मंदिर में इस वर्ष सीमित श्रध्दालुओं की उपस्थिति में अत्यंत सादगी से भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक मनाने का निर्णय संस्था की कार्यकारिणी ने लिया था.
तदनुसार महावीर जयंती प्रित्यर्थ रविवार, २५ अप्रैल को प्रात: ७ बजे मंदिर में भगवान महावीर का विधिपूर्वक अभिषेक, पूजा, विधान तथा महाआरती की गई. इसके पश्चात महिलाओं ने भी भजन प्रस्तुत किए. अब की बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गये थे. शाम को ७ बजे मंदिर में भगवान महावीर की महाआरती की गई. पश्चात शास्त्र प्रवचन हुआ और उसके बाद श्रध्दालुओं ने भजन गाए. सभी कार्यक्रम प्रशासकीय गाइड लाईन के अनुसार तथा सीमित श्रध्दालुओं की उपस्थिति में संपन्न हुए. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार जैन, उपाध्यक्ष राशि भारती, सचिव एड. हरीश जैन, अजय सिंघई, सुधा शाह, पुष्पा बडजात्या, ब्रम्हचारी संदीप भैया, राजेन्द्र शाह, रूपल बडजात्या, रूचि बडजात्या, प्रतीक्षा बडजात्या, आशा जैन, आदिश जैन, राहुल जैन, स्वाती जैन, क्रांति जैन, अतुल गुलालपरी आदि उपस्थित थे. ऐसी जानकारी संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने दी है.