महावितरण का मार्च एंडींग तक 105 करोड रुपए वसूली का लक्ष्य
बकायादारो को बिल अदा करने का प्रादेशिक संचालक ने किया अनुरोध
अमरावती/दि.21– अमरावती परिमंडल में बिजली का बकाया वसूली करने का दिया गया लक्ष्य पूर्ण करने के लिए महावितरण के अभियंता व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के मकसद से प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी भी इस अभियान में शामिल हुए है. 31 मार्च तक 105 करोड रुपए का बिजली बिल वसूली के लिए बकायादार ग्राहको को सहयोग करने का उन्होंने आवाहन किया है.
31 मार्च तक दिए गए लक्ष्य के मुताबिक परिमंडल अंतर्गत अमरावती और यवतमाल जिले के बिजली ग्राहको से 177 करोड 84 लाख रुपए का बकाया वसूल होना आवश्यक है. लेकिन पिछले 20 दिनों में केवल 72 लाख रुपए ही बकाया वसूल होने के कारण शेष 105 करोड 32 लाख रुपए की वसूली के लिए मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में परिमंडल में विभाग, उपविभाग, शाखा कार्यालय के अनुसार बिजली बिल का वसूली अभियान तेज कर दिया गया है. इस अभियान में महावितरण के कर्मचारी ग्राहक के घर पहुंचकर उन्हें बिजली बिल अदा करने का अनुरोध कर रहे है. 10 दिन में 105 करोड रुपए के वसूली के लक्ष्य में अचलपुर विभाग 11 करोड 39 लाख, अमरावती ग्रामीण 8 करोड 89 लाख, अमरावती शहर विभाग 16 करोड 84 लाख और मोर्शी विभाग से 5 करोड 8 लाख रुपए वसूल करना है. इसी तरह यवतमाल जिले के दारव्हा विभाग से 13.1 करोड, पांढरकवडा 11.22 करोड, पुसद विभाग 17.47 करोड और यवतमाल विभाग से 21.40 करोड रुपए का बकाया बिल वसूल करना है.
* पीएम सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना में ग्राहक हो शामिल
प्रधानमंत्री सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना के तहत अमरावती परिमंडल में 1 लाख 94 हजार घरों की छतो पर सोलर पैनल बैठाने का लक्ष्य है. ग्राहको को इस योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने, अचूक बिजली बिल देने पर जोर देने, घरेलू और कृषि ग्राहको को तत्काल बिजली कनेक्शन देने के निर्देश प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने दिए है.
* बिल अदा न करनेवाले ग्राहको की होगी बिजली खंडित
बिजली बिल बकायादारो द्वारा बिल अदा न करने पर बिजली आपूर्ति खंडित करने के निर्देश भी प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने संबंधितो को दिए है. इस अवसर पर मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी, प्रादेशिक कार्यालय के अधीक्षक अभियंता हरीश गजबे, सुनील शिंदे सहित अन्य अधिकारी इस वसूली अभियान में शामिल हुए.