अमरावती-दि. ७ग्राहकों को बिजली सेवा देने के लिए महावितरण कटिबद्ध है. साथ ही बिजली बिल की वसुली व अन्य काम कर्मचारी, अधिकारियों को करना पडता है. ऐसे समय उनपर तनाव आ सकता है. लेकिन किसी से भी कोई गलती नही हो पाए. गलती के लिए माफी नहीं. इसलिए किसी भी समय तनाव लेकर काम ना करें. पूरे उत्साह से काम करने का आवाहन महावितरण के अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे ने किया. श्री संत ज्ञानेश्वर सभागृह में शनिवार ५ नवंबर को महावितरण का स्नेहमिलन २०२२ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, प्रमुख अतिथि अधीक्षक अभियंता सुरेश मडावी, कवि एड. अनंत खेडकर, प्रचिती खानंदे, उप महाप्रबंधक रूपेश देशमुख, उपमुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी मध्ाुसूदन मराठे आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान दीपक देवहाते ने कहा कि, बिजली आपूर्ति करना, बिजली बिल वसुली, शिकायतें हल करना, नया बिजली कनेक्शन देना, बिजली आपूर्ति खंडित करना, आदि सहित अनेक काम करना पड़ता है. इसलिए तनाव में काम न करते हुए उत्साह से काम करें. इस स्नेहमिलन में हास्य कवि एड. अनंत खेडकर ने जीवन खुशहाल रहने का महत्व बताया. दैनंदिन कार्यालयीन काम करते समय आनेवाला तनाव कम करना, कर्मचारियों का उत्साह बढाना, कर्मचारियों में नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से स्नेहमिलन २०२२ का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में करीब ५० अधिकारी व कर्मचारियों ने संगीत, नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया. कार्यक्रम का संचालन अभियंता प्रदीप अंधारे ने किया. आभार फूलसिंग राठोड ने माना. कार्यक्रम में भारतभूषण औगड, संजय श्रृंगारे, आनंद काटकर, राजेंद्र मलसने, नितीन नांदुरकर, प्रशांत लहाने, यज्ञेश क्षीरसागर समेत संगठन के सभी सदस्य, अधिकारी, अभियंता व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.