महावितरण कंपनी को ऊर्जा विभाग का काम करते समय इंफ्रास्ट्रक्चर बढाने की जरूरत
विधायक खोडके ने मुख्य अभियंता से की चर्चा
अमरावती/दि.15– अमरावती शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है, उपभोक्ता महावितरण से बिजली की मांग कर रहे हैं. शहर में ऊर्जा विभाग से जुड़े कई काम होने हैं और इसके लिए बिजली वितरण कंपनी का इंफ्रास्ट्रक्चर बढाना जरूरी है. हालांकि नई सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होने के कारण वर्तमान बिजली उपकेंद्रों पर काफी दबाव है, शहर में बार-बार बिजली कटौती और अन्य प्रकार की तकनीकी खराबी बढ गई है, जिससे ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. अमरावती शहर में महावितरण से संबंधित लंबित एवं प्रस्तावित कार्यों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के लिए सुगम एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति संबंधी उपाय करने हेतु विधायक सुलभा खोडके ने महावितरण के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी से मुलाकात की और चर्चा की.
वर्तमान में अमरावती शहरी क्षेत्र में 13 बिजली सबस्टेशन हैं और लगभग 99 हजार ग्राहकों को महावितरण द्वारा बिजली सेवा प्रदान की जा रही है. इस संबंध में, महावितरण द्वारा कई नए बिजली कनेक्शन, रखरखाव और मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन शहर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए ग्राहकों द्वारा बिजली की मांग किये जाने पर एक ही सबस्टेशन से नये कार्य किये जाने में कई तकनीकी बाधाएं उत्पन्न हो गयी हैं. इस संबंध में अमरावती शहरी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर, इंजीनियरिंग कॉलेज और रहटगांव आईटीआई परिसर और दो अन्य स्थानों पर 33 केवी सबस्टेशन प्रस्तावित हैं, लेकिन इस बैठक के दौरान उक्त कार्यों को अभी तक गति नहीं दी जाने से विधायक खोडके ने नाराजगी व्यक्त की. इस संबंध में महावितरण के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने कहा कि महावितरण से संबंधित कार्यों को करने के लिए जिला योजना समिति के माध्यम से निधि उपलब्ध है. इसके तहत वर्ष 2022-23 के लिए महावितरण से 15 करोड़ की मांग की गई थी. जिसमें से 2.25 करोड़ अमरावती शहर में काम के लिए मिले. उन्होंने कहा कि इससे विशेष शिक्षा के आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं. वर्ष 2023-2024 के लिए महावितरण की ओर से 25 करोड़ का प्रस्ताव डीपीसी को भेजा गया है. ऐसी जानकारी दी गई. इस समय मुख्य अभियंता से अन्य विभिन्न विषयों पर विधायक सुलभा खोडके ने चर्चा की. इस बैठक में संजय खोडके, अधिक्षक अभियंता सुनील शिंदें, कार्यकारी अभियंता ( शहर ) आनंद काटकर, भारतभूषण औघड, यश खोडके, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रशांत फुटाणे, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता सुधीर वानखडे, सहायक अभियंता मनोज शृंगारे, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता तुषार काले, शाखा अभियंता सुनील जाधव, सहायक अभियंता विनोद वरूडकर उपस्थित थे.