अमरावतीमुख्य समाचार

महावितरण के कर्मचारी गणेश विसर्जन रैली के दौरान बेदम पीटा

गंभीर रुप से घायल, पुलिस ने अज्ञात पर किया मामला दर्ज

*बडनेरा शहर के जयस्तंभ चौक की घटना
अमरावती/दि.29- बडनेरा शहर के नई बस्ती में गुुरुवार 28 सितंबर की मध्यरात्रि को गणेश विसर्जन रैली के दौरान मामूली कारण पर से ड्यूटी पर तैनात महावितरण कंपनी के कर्मचारी गणेश मंडल के युवकों ने बेदम पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. बडनेरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा शहर के नई बस्ती परिसर में गुरुवार 28 सितंबर को सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल का विसर्जन था. इस कारण सभी तरफ पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. सभी सार्वजनिक गणेश मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गणेश प्रतिमा ट्रैक्टर पर लेकर डीजे व ढोल ताशों की धुन पर आगे बढ रहे थे. विसर्जन मार्ग पर गणेश प्रतिमा ले जाते समय कोई दुविधा न हो, इसलिए महावितरण कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात किया गया था. बडनेरा के जयस्तंभ चौक पर चेतन दीपक टोम्पे नामक 29 वर्षीय ठेका कर्मी ड्यूटी पर था. रात 11.45 बजे के दौरान वीरराणा गणपति मंडल की रैली जयस्तंभ चौक से आगे बढ रही थी तब महावितरण की सर्विस लाइन का वायर बीच में आने से विद्युत कर्मी चेतन टोम्पे और उसके सहयोगी कर्मचारी उस लाइन को उंचा उठाकर गणेश मंडल की रैली आगे बढा रहे थे. इसी दौरान वीरराणा गणेशोत्सव मंडल के एक युवक ने बेवजह चेतन टोम्पे के साथ विवाद कर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. तब रैली में शामिल 15-16 युवक भी विद्युत कर्मी चेतन से बेदम मारपीट करने लगे. किसी तरह कर्मचारी निरंजन चौधरी ने इन युवकों से अपने सहयोगी कर्मी चेतन टोम्पे को छुडाया. इस मारपीट में चेतन टोम्पे गंभीर रुप से घायल हो गया था. युवकों ने बेदम मारपीट करते हुए उसके कपडे भी फाड दिए. बनेरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 143, 332 के तहत मामला दर्ज किया है.

 

 

Related Articles

Back to top button