महापावर-पे वैलेट के लिए महावितरण को पुरस्कार
ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल बिल भरने की सुविधा

अमरावती/दि.5 – छोटे व्यापारियों के माध्यम से बिजली ग्राहकों को ऑनलाइन बिल भरने के लिए विकसित किये गये महापावर-पे वैलेट की सुविधा के लिए महावितरण को डिजिटल ट्रान्सफॉर्मेशन अचिवमेंट पुरस्कार मंगलवार 4 मार्च को मुंबई में दिया गया. इस सफलता पर महावितरण के अध्यक्ष तथा व्यवस्थापकीय संचालक लोकेशचंद्र ने कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों का अभिनंदन किया है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महावितरण ने ग्राहकों की सेवा के लिए सूचना तकनीकी ज्ञान के इस्तेमाल करने पर जोर दिया है. महापावर-पे वैलेट का इस्तेमाल कर ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदार अथवा बचत गट बिल अदा करने वाले केंद्रों की सेवा विद्युत ग्राहकों को दे सकते है. इससे उन्हें कमिशन स्वरुप में आय भी मिलती है. राज्य में प्रमुख रुप से ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र में 4878 माहपावर-पे केंद्र है. इसके जरिए प्रतिमाह 13 लाख से अधिक ग्राहक बिजली बिल अदा करते है और प्रतिमाह औसतन 147 करोड रुपए भरे जाते है. महावितरण की कार्यकारी संचालक स्वाति व्यवहारे, सहायक महाव्यवस्थापक श्वेता जानोरकर, उपमहाव्यवस्थापक सायली जव्हेरी और प्रणाली विश्लेषक स्नेहल चव्हाण ने पेमेंट सिक्युरिटी समिट एण्ड अवॉर्ड्स इंडिया 2025 पुरस्कार समारोह में महावितरण की तरफ से यह पुरस्कार स्वीकारा महापावर-पे वैलेट की सुविधा का इस्तेमाल कर गांव के किराना दुकानदार, मेडिकल दुकानदार, दैनंदीन जीवनावश्यक वस्तु की बिक्री करने वाले दुकानदार आदि व्यापारी बिजली ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा दे सकते है. बचत गट भी ऐसी सुविधा विद्युत ग्राहकों को उपलब्ध कर सकता है. इस कारण विद्युत ग्राहकों को अपनी सुविधा के मुताबिक समीप की महापावर-पे वैलेट सुविधा वाले दुकान से बिजली बिल अदा करते आ सकता है. यह काफी आसान और सुरक्षित बिल भरने की सुविधा है.