अमरावती /दि.13 – किसानों को दिन में भी बिजली आपूर्ति करने वाली मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना-2.0 के यशस्वी क्रियान्वयन हेतु महावितरण तथा सोलर एग्रो पावर एमएसईबी कंपनी को आईपीपीएआई का राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मान किया गया. कंपनी ने विविध समूह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8 पुरस्कार प्राप्त किये. बेलगांव कर्नाटक में हुए समारोह में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों का गौरव किया गया. 3 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में महावितरण का समावेश रहा.
इंडिपेंडंट पॉवर प्रोड्यूसर एसो. ऑफ इंडिया आईपीपीएआई ने देशभर की बिजली कंपनियों का प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन कर पुरस्कार दिये. महवितरण को ग्राहक जागृति श्रेणी में भी असाधारण कार्य के लिए चुना गया. महावितरण, विद्युत वाहन, उपयोग प्रोत्साहन के मामले मेें भी देश में दूसरे नंबर पर रही.
* बैटरी स्टोरेज सिस्टम
महावितरण ने तकनीकी कल्पना का उपयोग करने के लिए विकेंद्रीत बैटरी स्टोरज सिस्टम विकसित करने एवं प्रधानमंत्री सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना के बढिया क्रियान्वयन श्रेणी में भी 3 पुरस्कार अपने नाम किये. कंपनी के महाप्रबंधक दत्तात्रय बनसोडे, अधीक्षक अभियंता अमित बोकील, विशेष प्रकल्प कार्यकारी अभियंता शरद बंड, उपकार्यकारी अभियंता आरती कुलकर्णी और सामग्री वितरण विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेश देठे ने महावितरण की ओर से पुरस्कार ग्रहण किये.