अमरावतीमहाराष्ट्र

महावितरण को वसूलने हैं 265 करोड

अमरावती/दि.13– मार्च एण्डिंग जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. हर सरकारी विभाग अपनी-अपनी लाल चोपडी लेकर विवरण तैयार कर वसूली के प्रयास में जुट गया. महावितरण कंपनी की माने तो जिले में उसे 265 करोड का बकाया वसूलना है. इस बकाये में घरेलू, वाणिज्यिक- औद्योगिक, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, मनपा, नगरपालिका, नगरपरिषद के पथदीपक आदि विभाग का समावेश है. लगभग साढे 4 लाख ग्राहकों की इस सूची में महावितरण कंपनी को265 करोड रूपए की बकाया राशि वसूलनी है.

रोटी, कपडा और मकान के बाद जीवन की मूलभुत वस्तुओं में बिजली शुमार है. बिजली के बगैर कुछ भी संभव नहीं है. जिस हिसाब से बिजली का उपयोग किया गया. उस लिहाज से उसकी देनदारी भी निकलती है, विगत दो महिने से महावितरण कंपनी बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन महावितरण कंपनी को कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा है. महावितरण कंपनी का विविध मंदो में अब भी पौने तीन सौ करोड का उपभोक्ता के तरफ बकाया निकलता है. महावितरण कंपनी की माने तो शहर में इतर ग्रामीण अंचल में बकायादारों की सूची लंबी है. इस सूची में कई सरकारी विभागों का भी समावेश है. जिसमें मजीपा, महानगरपालिका, नगर पालिका,नगर परिषद आदि का समावेश है. वित्त वर्ष समाप्ति की ओर अग्रसर है. लेकिन बकायादारों की ओर से कोई प्रतिसाद नहीं मिलने से नाइलाज से महावितरण कंपनी ने बिजली सप्लाई को खंडित करने के निर्णय लेते हुए धडल्ले से कार्रवाई तेज कर दी है.

Related Articles

Back to top button