अमरावती

बकायामुक्त 67 किसानों का महावितरण ने किया सम्मान

पींपलगांव बैनोई बन रहा आदर्श गांव

  • प्रादेशिक संचालक की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – वाटर कप में आदर्श गांव के रूप में सम्मानित हुए महावितरण नांदगांव खंडेश्वर उपविभाग अंतर्गत आनेवाले पींपलगांव बैनोई यह कृषीपंप बकाया मुक्त करने की ओर अग्रेसर हो रहा है. जिसके तहत एक दिन में 67 किसानों ने महावितरण नागपुर परिक्षेत्र के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी की उपस्थिति में 12 लाख 79 हजार रूपये अदा किये. जिसके चलते कृषि धोरण 2020 अनुसार वसूल किये गये बकाये में से 33 प्रतिशत रकम गांव बिजली विकास हेतु खर्च किये जायेंगे. इस समय बकाया अदा करनेवाले किसानों का प्रमाणपत्र देकर व उत्कृष्ट काम करनेवाले बिजली कर्मियों को सम्मानित किया गया.
इस समय प्रादेशिक संचालक ने कहा कि, कोरोना महामारी के चलते लोग घरों में थे. उन्हें घर गृहस्थी चलाना भी मुश्किल हो गया, किंतु यह नियम महावितरण को भी लागु है. बीते एक वर्ष से महावितरण की बिजली बिल वसूली ठप्प पडी थी, जिससे महावितरण को व्यवस्थापन करना भी मुश्किल हो गया था. इस बाबत ग्राहकों ने सहकार्य करने का आवाहन भी उन्होंने किया. कृषी धोरण 2020 की जानकारी देते समय उन्होंने कहा कि, इस योजना में किसानों को बकाया बिल भरने में सुविधाएं दी गई है. मांगेगा उसको बिजली आपूर्ति देने का भी उद्दिष्ट है. बिजली बिलों की वसूल की गई रकम में से 33 प्रतिशत खर्च उसी गांव के विकास के लिए किया जायेगा, ऐसा भी उन्होंने कहा.
इस अवसर पर पींपलगांव बैनोई की सरपंचा शरयू पंडित, अमरावती परिमंडल के मुख्य अभियंता सुचित्रा गुजर, अधिक्षक अभियंता, दिलीप खानंदे, हरिष गजबे, सहायक व्यवस्थापक रूपेश देशमुख, कार्यकारी अभियंता भारतभूषण औगड, अनिरूध्द आलेगांवकर, विलास शिंदे, अजय पंडित समेत किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button