अमरावती

महावितरण ने किया नारी शक्ति का सम्मान

महिला दिवस के अवसर पर

परतवाड़ा/अचलपुर/दि १० –:विश्व महिला दिन पर कृषि पंप नीति का लाभ लेने वाले महिला किसानों का संम्मान करने का एक कार्यक्रम महावितरण अचलपुर की ओर से लिया गया था.   महावितरण के इस  सामाजिक उपक्रम को पूरी तरह से आन बान और शान के साथ मनाया गया.  कृषि ऊर्जा पर्व महिला दिन के अवसर पर कृषि पंप बिजली नीति के तहत कृषि पंप के पैसे भरकर योजना का लाभ लेनी वाली महिला किसानों का महावितरण द्वारा पुष्प गुच्छ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. अन्य किसानों को इस संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई जिसमें निर्मलाबाई किरकटे, रामापुर, लीलाबाई  राघोते, देवली, विध्यांजली खरडे, आसेगांव पूर्णा, रजनी खराडेकर, नवबाग, विद्याबाई  खेरडे, आसेगाव, सुवर्णा मुने खेलतपमाली,लीलाबाई राघोते दारापुर, सुषमाबाई पाटिल टवलार, अलकाबाई पाटिल टवलार,  इन महिला किसानों का सम्मान किया गया.कार्यक्रम के दौरान कृषि पंम्प बिजली कनेक्शन 2020 अंतर्गत सौ उषा विनायक कपिले इनको ऊर्जा पर्व अनुसार खेत मे जाकर नए बिजली कनेक्शन का 12,785/-  डिमांड नोट दिया गया. कृषि पंप बिजली कनेक्शन जोड़ने नीति 2020 के तहत खेती का बिल भरने वाले महिला ग्राहकों का जहा सम्मान किया गया तो वही इस योजना के तहत बिजली बिल भरने वाले सभी ग्राहकों का आभार मानते हुए बचे हुए किसान ग्राहकों से आह्वान किया गया कि वो भी इस योजना कृषि पंम्प नीति 2020 व कृषि पंप बिजली कनेक्शन नीति के तहत अचलपुर महावितरण द्वारा योजना की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है. 1 मार्च से 14 अप्रैल तक इस मोहिम के तहत किसान व बिजली ग्राहको को मार्गदर्शन के साथ महावितरण द्वारा सामाजिक उपक्रम चलाये जा रहे कृषि पंप नीति 2020 तहत पैसे भरकर इस योजना का लाभ लेने वाले महिला किसानो का महिला दिन पर उनके घर जाकर सत्कार किया गया व सभी को योजना की जानकारी देकर उन्हें इस योजनाओँ का लाभ लेने का आह्वान किया गया. इस समय महावितरण के कार्यकारी अभियंता दीपक आघाव,  उपकार्यकारी अभियंता जयंत घाटे सिटी 1,  सहायक अभियंता  मो अज़हरुद्दीन, राजेश मिसुरकर,  वैभव सोनार, सुशील साव ने सभी से आह्वान किया कि सभी इस योजना का लाभ लेकर कर्ज मुक्त हो महावितरण द्वारा कृषि ऊर्जा पर्व पर किसानों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है . इस समय किसान व महावितरण के अधिकारी प्रमुखता से उपस्थिति थे

Related Articles

Back to top button