महावितरण ने तेज किया बिल वसूली अभियान
विद्युत बिल वसूली हेतु भेजी जा रही ऑनलाइन नोटिस

* 105 करोड रुपयों के बिजली बिलों की होनी हैं वसूली
* बकाया बिल न भरने पर काटा जाएगा कनेक्शन
अमरावती /दि.26– अमरावती परिमंडल के विद्युत ग्राहकों पर 105 करोड 32 लाख रुपए के बकाया बिजली बिल वसूली के लिए महावितरण ने मुहिम तेज की है. बार-बार विनंती करने पर भी बिजली बिल न भरनेवाले अधिकांश ग्राहकों के कनेक्शन 31 मार्च तक बिल न भरने पर खंडित किए जाएंगे. इसके लिए महावितरण ने विद्युत ग्राहकों को ऑनलाइन नोटिस भेजना शुरु कर दिया है. महावितरण का कहना है कि, वह विद्युत कानून की धारा 56 के तहत वॉटसएप, एसएमएस, ई-मेल पर नोटिस भेजकर विद्युत आपूर्ति खंडित कर सकते है.
महावितरण ने इसके लिए छुट्टी के दिन भी बिजली बिल संकलन केंद्र शुरु रखने का निर्णय लिया है. 24, 25, 29, 30, 31 मार्च आदि अवकाश के दिन बिजली बिल वसूली शुरु रखी गई है. महावितरण ने पिछले लगभग एक वर्ष से बिजली बिल वितरण केंद्र पर बिल भरने के साथ ही महावितरण की वेबसाइट, मेबाइल एप, पेमेंट वॉयलेट आदि द्वारा बिजली बिल भुगतान की सुविधा कर रखी है. अमरावती परिमंडल अंतर्गत विद्युत ग्राहकों पर 177 करोड 84 लाख रुपए का बिजली बिल वसूलने का टारगेट रखा गया था. किंतु पिछले 20 दिनों में केवल 72 करोड 52 लाख रुपए बिजली बिल की वसूली होने से शेष 105 करोड 32 लाख रुपए की वसूली के लिए परिमंडल विभाग, उपविभाग, शाखा कार्यालय से बिजली बिल वसूली मुहिम तेज की गई है. इस मुहिम के तहत महावितरण कर्मचारी ग्राहकों के घर तक पहुंचकर बिजली बिल भरने का आवाहन कर रहे है.
* 31 मार्च तक वसूली का टारगेट
अमरावती जिले में अचलपुर विभाग 11 करोड 39 लाख, अमरावती ग्रामीण विभाग 8 करोड 89 लाख, अमरावती शहर 16 करोड 84 लाख, मोर्शी विभाग 5 करोड 8 लाख आदि वसूली का टारगेट था. महावितरण के कर्मचारियों ने हर मोहल्ले में जाकर इसमें से अधिकांश रकम वसूल कर ली है और शेष वसूली के लिए बकायदारों को ऑनलाइन नोटिस भेजे गए है. इन बकायादार विद्युत ग्राहकों के 31 मार्च तक बिजली बिल का भुगतान न करने पर उनके कनेक्शन काट जाएंगे.
* तत्काल बिल भरने पर 1 प्रतिशत की मिलेगी छूट
समय से पहले बिजली बिल का भुगतान करने पर महावितरण ग्राहकों को तत्काल पेमेंट में छूट देतीी है. इस योजना के तहत ग्राहकों को 1 प्रतिशत सहुलियत मिलती है. ऑनलाइन बिल पेमेंट पर 0.25 प्रतिशत राहत दी जाती है. अपने घर पर लानेवाले बिल की बजाए ऑनलाइन बिल लेने का ग्रो इन पर्याय चुनने पर हर बिल पर 10 रुपए की छूट दी जा रही है.
* ऑनलाइन नोटिस मुख्यालय से दिए जाते है
अमरावती परिमंडल में बिजली बिल वसूली का टारगेट 105 करोड 31 लाख रुपए था. इनमें से काफी वसूली हो चुकी है. बकायादारों को ऑनलाइन नोटिस मुंबई से दिए जाते हैं. इससे कितने ग्राहकों को यह नोटिस मिले, इसका निश्चित आंकडा स्थानीय अधिकारियों के पास नहीं रहता.
– आनंद काटकर,
कार्यकारी अभियंता, अमरावती.