अमरावतीमहाराष्ट्र

नये उद्योजकों को महावितरण दे रहा सहयोग

तत्काल मिल रहे विद्युत मीटर

दर्यापुर/दि.8– नौकरीन न मिलने पर अनेक सुुशिक्षित बेरोजगार खाली न बैठते हुए छोटा- मोटा व्यवसाय कर रहे है. ऐसे युवकों को व्यवसाय चलाने बिजली की आवश्यकता रहती है. महावितरण कंपनी ऐसे सुशिक्षित बेरोजगारों को महावितरण सहयोग कर तत्काल बिजली के कनेक्शन दे रहा है.
अपने पैरों पर खडे रहने के लिए अनेक बेरोजगार युवकों ने नगर परिषद की जगह पर अपनी दुकानें पिछले अनेक दिनों से भले ही शुरू की गई तो भी वे रोजगार से वंचित रह रहे थे. लेकिन अब एमएसईवी ने बिजली के मीटर दिए रहने से यह सुशिक्षित बेरोजगार खुद मालक बनकर रोजगार कमा रहे है. एसटी डिपो परिसर से स्थित नगर परिषद की जगह पर हर दिन 10 रूपए देकर कुछ सुशिक्षित बेरोजगार युवक व्यवसाय कर रहे है. ऐसे बेरोजगार युवको को महावितरण सहयोग कर रहा है. इस कारण इन बेरोजगार युवको के चेहरों पर खुशी दिखाई देने लगी है.

Back to top button