अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रतीक वाइकर के नेतृत्व में महावितरण खो-खो टीम रही विश्व विजेता

देशभर की 20 टीमों ने लिया सहभाग

अमरावती/ दि. 21-महावितरण पुणे परिमंडल विभाग में कार्यरत प्रतीक वाइकर के नेतत्व में भारतीय खो-खो टीम ने पहला विश्व चषक हासिल किया. स्पर्धा में देशभर की 20 टीमों ने सहभाग लिया था. भारतीय टीम के कप्तान प्रतीक वाइकर के उत्कृष्ट प्रदर्शन को चलते टीम ने जबर्दस्त सफलता हासिल की. जिसमें संपूर्ण देशभर में उनका अभिनंदन किया जा रहा है.
महावितरण कंपनी में क्रीडा कोटे से 19 जून 2012 में प्रतीक वाइकर की नियुक्ति हुई. प्रतीक ने साल 2000 से बॉस्केट बॉल, लंगडी व खो-खो खेल की शुरूआत की. प्रतीक की खो-खो खेल में चपलता को देखते हुए उन्हें पुणे के नामचीन नव महाराष्ट्र क्लब में प्रवेश मिला. तब से प्रतीक अपने उम्दा खेल के बल पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं. उन्हें महाराष्ट्र शासन का श्री शिव छत्रपति क्रीडा पुरस्कार भी प्रदान किया गया था.
हाल ही में उनके नेतृत्व में महावितरण खो- खो टीम ने विश्व विजेता पद हासिल किया. जिसमें उनका राज्य के मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उर्जा विभाग अपर मुख्य सचिव आभा शुक्ला, महावितरण अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक लोकेशचंद्र, मानव संसाधन के अरविंद भादीकर, पुणे प्रादेशिक संचालक भूजंग खंदारे, पुणे परिमंडल मुख्य अभियंता राजेन्द्र पवार ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button