नांदगांव खंडेश्वर- / दि.27
बिजली आपूर्ति बंद करने के कारण नांदगांव खंडेश्वर तहसील के पहुर गांव में एक युवक ने महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता पद्माकर पाटील के साथ धक्कामुक्की कर पीटाई करते हुए नीचे गिरा दिया और बिजली कनेक्शन जोडकर नहीं दिया तो जान से मारने की धमकी भी दी. इस शिकायत पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने हरिदास किसनराव मारब्दे के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुुरु की है.
हरिदास मारब्दे महावितरण कंपनी का ग्राहक है. उसकी तरफ मई माह से 4 हजार 100 रुपए का बिजली बिल बकाया है. कल 26 अगस्त की दोपहर नांदगांव खंडेश्वर के महावितरण कंपनी के उपकार्यकारी अभियंता पद्माकर पाटील की उपस्थिति में मारब्दे के घर का बिजली कनेक्शन कांट दिया. बिजली कनेक्शन कांटने के गुस्से में मारब्दे ने उपकार्यकारी अभियंता पाटील की ही पीटाई कर डाली. महावितरण प्रशासन व्दारा घटना का निषेध किया गया. पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.