महावितरण को सर्वोच्च बिजली वितरण कंपनी का राष्ट्रीय पुरस्कार
नवीकरणीय ऊर्जा के लिए भी दो पुरस्कार
अमरावती/दि.16– अंतरराष्ट्रीय दर्ज की तत्पर व डिजिटल ग्राहक सेवा तथा बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए वितरण यंत्रणा के सुधार को ध्यान में रखते हुए इंडिपेंडंट पॉवर प्रोड्युसर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने (आयपीपीएआय) महावितरण कंपनी को सर्वोत्कृष्ट वीज वितरण कंपनी का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है. तथा नए व नवीकरणीय ऊर्जा के लिए किए कार्य पर प्रथम व ग्राहकाभिमुख जनजागृति करने पर द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया. इतनाही नहीं तो बिजली मिटरिंग के लिए नई तकनीक का उपयोग करने पर महावितरण को विशेष पुरस्कार भी दिया गया.
आयपीपीएआय की ओर से बेलगांव (कर्नाटक) मेें आयोजित कार्यक्रम में पॉवर अवार्ड 2024 के विविध पुरस्कार प्रदान किए गए. केंद्रीय विद्युत प्राधीकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद, केंद्रीय नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव भूपिंदरसिंग भल्ला, केंद्रीय विद्युत प्राधीकरण के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रमोद देव के हाथों महावितरण के मुख्य अभियंता (देयक व राजस्व) संजय पाटील और बिजली दर नियामक कक्ष के अधीक्षक अभियंता मिलींद दिग्रसकर ने पुरस्कार स्वीकारा. उक्त पुरस्कार मिलने पर महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक लोकेश चंद्र ने सभी अभियंता, अधिकारी और कर्मचारियों की प्रशंसा की.