महावितरण ने शुरू किया शासकीय कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाना
पटवारी कार्यालय से की शुरूआत
पथ्रोट/ दि. 2– स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं द्बारा स्मार्ट मीटर का विरोध करने के पश्चात शासन ने उस निर्णय को रद्द कर सिर्फ शासकीय कार्यालयों में ही स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है. जिसमें स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत स्थानीय पटवारी कार्यालय से की गई. यहां महावितरण द्बारा रिचार्ज स्मार्ट मीटर लगाया गया.
पिछले अनेक वर्षो से राज्य के प्रत्येक घरों में लगाए गये बिजली मीटर में ग्राहकों ने हस्तक्षेप कर रीडिंग में फेरबदल की थी. वहीं हुक के द्बारा बिजली भी चोरी की जा रही थी. जिससे महावितरण कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा था. इतना ही नहीं रीडिंग लेते समय भी दिक्कते कर्मचारियों को आ रही थी. ऐसे अनेक दिक्कतों के चलते महावितरण की ओर से रिचार्ज स्मार्ट मीटर लगाने निर्णय लिया गया. किंतु ग्राहकों द्बारा विरोध किए जाने के बाद विधानसभा चुनाव के खत्म होने पर संबंधित एजेंसी के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं. इसी दौरान फिर से घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का भय ग्राहकों में व्याप्त हैं.