अमरावती

महावितरण काटेगा 16,726 कृषि पंपों का बिजली कनेक्शन

वरुड में 74 करोड 82 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है

वरुड/ दि.24 – महावितरण ने वरुड में पांच वर्ष से अधिक बिजली बिल बकाया रहने वाले कृषि पपं धारकों का बिजली कनेक्शन काटने का अभियान महावितरण की ओर से छेडा गया है. तहसील के 16 हजार 726 कृषि पंप धारक पर बिजली बिल बकाया है. यह रकम 74 करोड 82 लाख रुपए पर जा पहुंची है. फिलहाल सिंचाई का काम चालू है. इस वजह से किसानों व्दारा नाराजी जताई जा रही है.
विदर्भ का कैलिफोर्निया के नाम से विख्यात वरुड तहसील में लाखों टन संतरा का उत्पादन होता है और 21 हजार हेक्टेअर से अधिक क्षेत्र में संतरे के बागान है. बागान क्षेत्र अधिक होने के कारण बिजली का उपयोग भी बडे प्रमाणे में किया जाता है. तहसील में 16 हजार 726 किसान पंप धारक ग्राहकां को 74 करोट 82 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है. जिसमें वरुड उपविभाग 1 में 2750 कृषि पंप पर 14 करोड 50 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है. वरुड उपविभाग क्रमांक 2 में 8500 उसी पंप धारकों पर 26 करोड रुपए, शेंदुरजनाघाट उपविभाग में 5476 कृषि पंप पर 34 करोड 32 लाख रुपए बाकी है. इसमें वरुड भाग 1 में 350, भाग 2 में 566 व शेंदुरजनाघाट में 195 पंप धारकों के बिजली कनेक्शन कांठे गए है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. ऐसी जानकारी महावितरण की ओर से दी गई.

Related Articles

Back to top button