अमरावती
महावितरण काटेगा 148 गांवो की बिजली
3 करोड के बकाया भुगतान हेतु स्ट्रीट लाईट किये जायेंगे बंद

अमरावती/दि ११ – इस समय सभी ग्रामपंचायतों की आर्थिक स्थिति बिकट रहने के चलते राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद के माध्यम से ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी गांवों में सार्वजनिक रास्तों पर लगाये गये स्ट्रीट लाईट के बिजली बिल भरने की व्यवस्था की गई है. किंतु निधी का अभाव रहने के चलते जिला परिषद ने बिल भरने की जिम्मेदारी से हाथ झटक लिया है. ऐसे में यह जवाबदारी ग्राम पंचायतों पर आ गई है. वहीं दूसरी ओर 3 करोड से अधिक रूपयों का बिजली बिल बकाया रहने के चलते महावितरण द्वारा तहसील की 74 ग्राम पंचायतों में शामिल 148 गांवों के स्ट्रीट लाईट की विद्युत आपूर्ति बंद करने की नोटीस जारी की गई है. साथ ही कई गांवों में स्ट्रीट लाईट की विद्युत आपूर्ति खंडित भी की गई है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाके बारिश-पानी के दिनों में अंधेरे में डूबे हुए है.