अमरावतीमहाराष्ट्र

महावितरण के ठेका कर्मी ने 29 ग्राहको को लगाया 1.86 लाख का चुना

बिजली का बिल वसूल करने के बाद कार्यालय में रकम जमा नहीं की

* वलगांव थाने में जालसाजी का मामला दर्ज
अमरावती/दि.07– महावितरण कंपनी के भातकुली उपविभाग अंतर्गत वलगांव में कार्यरत रहे ठेका कर्मी लखन छापानी ने 29 ग्राहकों से बकाया बिजली बिल वसूल कर कार्यालय में जमा न करते हुए जालसाजी की रहने का मामला प्रकाश में आया है. इस ठेका कर्मी ने 1 लाख 86 हजार 230 रुपए वसूल किए थे. सहायक अभियंता की शिकायत पर वलगांव पुलिस ने संबंधित कर्मचारी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक भातकुली उपविभाग में कार्यरत सहायक अभियंता राजीव चरणदास गवली (43) ने वलगांव थाने में दर्ज की शिकायत में कहा है कि, तपोवन निवासी लखन छापानी (31) नामक बाह्य स्त्रोत तंत्रज्ञ अगस्त 2021 से फरवरी 2022 तक वलगांव के महावितरण कार्यालय में कार्यरत था. उसकी तरफ मौजा नया अकोला में देखरेख व दुरुस्ती का काम दिया गया था. काम पर रहते उसने नया अकोला परिसर के ग्राहकों के बिजली बिल की रकम वसूल की लेकिन वह रकम कार्यालय में जमा नहीं की. ऐसे 29 ग्राहक है, इन ग्राहकों से लखन छापानी ने 1 लाख 86 हजार 230 रुपए वसूल किए. ग्राहको ने सहायक अभियंता राजीव गवली को इस बात की जानकारी दी. तब उनके मौखिक बयान लिए गए. पश्चात लखन छापानी से पूछताछ करने पर उसने भी इस बात की कबुली दी. राजीव गवली की शिकायत पर वलगांव पुलिस ने लखन छापानी के खिलाफ धारा 409, 420 के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button