अमरावतीमहाराष्ट्र

महावितरण की लकी डिजिटल ग्राहक योजना

पहले लकी ड्रॉ विजेता की घोषणा

अमरावती / दि.8– महावितरण लकी डिजिटल ग्राहक योजना का पहला लकी ड्रॉ 7 अप्रैल को ऑनलाइन निकाला गया. लकी ड्रॉ में पहले क्रमांक के 651 तथा दूसरे क्रमांक के 1302 व तीसरे क्रमांक के 1302 विजेता ग्राहकों के नाम की घोषित की गई तथा विजेता ग्राहकों की सूची महावितरण के संकेतस्थल पर उपलब्ध करवाई गई.
प्रत्येक उपविभाग स्तर पर एक इस प्रमाण में पहले क्रमांक के लिए 651 विजेता ग्राहकों को स्मार्ट फोन पुरस्कार स्वरूप दिए जा रहे हैं. वही प्रत्येक विभाग में प्रत्येकी दो प्रमाण में दूसरे क्रमांक के लिए 1302 विजेता ग्राहकों को स्मार्ट फोन व तीसरे क्रमांक के 1302 विजेता ग्राहकों को स्मार्ट वॉच पुरस्कार स्वरूप दी जा रही है. इसके बाद लकी ड्रॉ मई व जून 2025 में निकाला जायेगा. महावितरण द्बारा ऑनलाइन बिजली का बिल भरनेवाले ग्राहकों की संख्या बढाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की है. योजना के लिए ऑनलाइन बिजली का बिल भरनेवाले सभी लघुदाब बिजली ग्राहक पात्र रहेंगे. 1 जनवरी से 31 मई 2025 लगातार 3 व 3 से अधिक बिजली का बिल ऑनलाइन भरनेवाले ग्राहकों के लिए यह योजना उपलब्ध करवाई गई है. अधिक जानकारी के लिए महावितरण के इस अधिकृत संकेतस्थल www.mahadiscom. in पर संपर्क करें.

Back to top button