अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला दिन पर महावितरण की निलिमा गाडगे सम्मानित

जिला परिषद द्वारा आयोजित ‘जागर स्त्रीशक्तिचा’ कार्यक्रम में किया गया सत्कार

अमरावती /दि. 9– जिला परिषद द्वारा महिला दिन के अवसर पर आयोजित किए गए ‘जागर स्त्रीशक्तिचा’ कार्यक्रम में महावितरण की तंत्रज्ञ निलिमा गाडगे का प्रशंसनीय कार्य करने पर सत्कार किया गया. विधायक सुलभा खोडके, जिला परिषद की सीईओ संजीता मोहपात्रा तथा पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर के हाथों प्रशस्ती पत्र व सन्मानचिन्ह उन्हे प्रदान किया गया.
महावितरण जैसे जोखिम भरे क्षेत्र में अच्छा काम करना और ग्राहकाभिमुख सेवा देने के लिए निलिमा गाडगे का सत्कार किया गया. एक समय पुरुषप्रधान रहे बिजली वितरण क्षेत्र में वायरमेन के रुप में महिला भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकती है, यह निलिमा ने सिद्ध किया है. निलिमा गाडगे यह महावितरण के कैंप वितरण केंद्र में टेक्निशीयन के रुप में कार्यरत है. विश्व महिला दिन निमित्त कतृत्ववान महिला के रुप में जिला परिषद द्वारा किया गया सम्मान और भी अच्छा काम करने की प्रेरणा देनेवाला है, ऐसा निलिमा गाडगे ने कहा. उन्होंने कैंप वितरण केंद्र के सहायक अभियंता प्रफुल देशमुख द्वारा दिखाए गए विश्वास और सौपी जिम्मेदारी को लेकर भी निलिमा गाडगे ने आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button