अमरावती

महावितरण की राज्यस्तरीय खेल स्पर्धा

अमरावती-अकोला ने जीते छह गोल्ड

* कुश्ती, टेबलटेनिस, दौड में मेडल
अमरावती/दि.20– जलगांव में हुई महावितरण की राज्यस्तरीय खेल स्पर्धा में अमरावती-अकोला परिमंडल ने संयुक्त रुप से कुश्ती, टेबलटेनिस, दौड में 7 गोल्ड मेडल जीते. पदक विजेता सभी कर्मचारियों का प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी और मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने अभिनंदन किया है. अमरावती के विनोद गायकवाड ने 61 किलो वजन गट, संदीप नेवारे ने 79 किलो वजन गट, मो. मुजाहिद ने 97 किलो वजन गट में गोल्ड मेडल जीते. खास बात यह है कि अमरावती के पहलवानों ने कोल्हापुर के पहलवानों को चित किया. कोल्हापुर कुश्ती में बडा नाम रखता है.
अकोला परिमंडल के सिपाही शुभम महत्रे ने 1500 मीटर दौड में रजत पदक जीता. सहायक अभियंता स्नेहल बढे ने फाइनल में भांडूप की अश्विनी शिंदे को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उपकार्यकारी अभियंता मनीषा बुरांडे के साथ टीम बनाकर स्नेहल बढे ने टीम मेडल भी जीता. ब्रिज में कार्यकारी अभियंता प्रशांत गायकवाड और उनके सहयोगी ने रजत पदक हासिल किया. कोमल पुरोहित एवं स्वाती जाधव ने भी मेडल जीते. 23 खेलों में अमरावती-अकोला की संयुक्त टीम के करीब सवा सौ खिलाडियों ने भाग लिया था. प्रशिक्षक और संयोजक मधुसुदन मराठे एवं विशाल पिपरे थे.

Related Articles

Back to top button