अमरावती

रायफल शूटिंग में महावितरण के वडे को स्वर्ण पदक

50 मीटर रायफल प्रोन में बेहतर प्रदर्शन

अमरावती/दि.7- अहमदाबाद में हुई 10 वीं पश्चिम विभागीय पूर्व राष्ट्रीय रायफल शूटिंग स्पर्धा में 50 मीटर प्रोन प्रकार में अतुल वडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्णपदक अपने नाम किया है. अतुल वडे महावितरण के अमरावती ग्रामीण विभाग में वरिष्ठ लिपिक के रूप में कार्यरत है. उनकी इस सफलता पर महावितरण अमरावती परिमंडल के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी के हाथों उनका सम्मान किया गया.
अहमदाबाद में 18 से 30 अगस्त दौरान पश्चिम विभागीय पूर्व राष्ट्रीय रायफल शूटिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में Atul Vadeने हिस्सा लिया था. उन्होंने 50 मीटर रायफल प्रोन में 600 में 583 अंक प्राप्त किए और स्वर्णपदक के हकदार बने. उनकी सफलता अमरावती परिमंडल के लिए गौरव की बात है, ऐसा कहकर मुख्य अभियंता ने वडे की प्रशंसा कर उन्हें शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, दिलीप मोहोड, सहायक महाप्रबंधक रूपेश देशमुख, कार्यकारी अभियंता भारतभूषण औगड, अनिरुद्ध आलेगांवकर, मधुसूदन मराठे, राजेश दाभणे सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने अतुल वडे का अभिनंदन किया. इसके पूर्व भी वडे ने 2007 में राष्ट्रीय छात्र सेना की ओर से आयोजित स्पर्धा में स्वर्ण और 2008 में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता है. इसके लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से रक्षामंत्री पदक से सम्मानित किया गया है.

Related Articles

Back to top button