अमरावती

झूलेलाल मदिंर में कोरोना मुक्ति व विश्वशांती के लिए महायज्ञ

संतों के हस्ते जरुरतमंद परिवारों को भाप स्टिमर का वितरण

  • भातीय सिंधु सभा युवा विंग व पूज्य सिंधि पंचायत का आयोजन

बडनेरा/प्रतिनिधि दि.१९ – बडनेरा सिंधी कैम्प स्थित झूलेलाल मंदिर में सुबह 11 बजे भारतीय सिंधू सभा युवा विंग व पूज्य सिंधी पंचायत द्बारा कोरोना महामारी व विश्व शांती मुक्ती के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ साहिब ढाई दिन का रखा गया. नित्य नेम से आरती, पूजा, भजन, किर्तन, व साई के आगे अरदास की गई. प्रकाश भाई मेठानी के मार्गदर्शन में हरी भक्त श्याम नारायण महाराज स्वामी शांती प्रकाश टेऊंराम दरबार महंत राम बाबा भाई साहेब हातामदास भाई साहेब आत्माराम उदासी इनकी उपस्थिती में महायज्ञ का आयोजन किया गया. 16 मई रविवार पाठ साहिब की समाप्ती के दौरान भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश सदस्य जयंत डेहनकर, संगठन महामंत्री गजानन देशमुख, बडनेरा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ढोबले सरचिटनीस शैलेंद्र मेघवारी, अमृत राज यादव, सागर गिडवानी, नरेश धामाई व उपस्थित संतों के हस्ते समाज के जरुरतमंद परिवारों में सर्दी जुकाम में राहत दिला ने वाली स्टीमर मशीन का वितरण किया गया.
महायज्ञ व पाठ साहिब की समाप्ती दौरान झुलेलाल साई के सम्मुख कोरेाना, ब्लॅक फंगस से निजाद दिलाने के लिए व विश्व शांती के लिए हाथ जोडकर अरदास की गई. पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. उसी शाम 5 बजे तिर्थक्षेत्र कौंडेश्वर के पवित्र तालाब में श्री झूलेलाल साई की अखंड ज्योत का विर्सजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पुष्प सिंधि पंचायत के अध्यक्ष चंदूमल बिल्दानी, जियलदास हेमनानी, झामनदास पंजवानी, सुरेश हेमनानी, अशोक दुल्हानी, टेकचंद केसवानी, श्रीचंद बिलवानी, वासदेव पंजवानी दीपक पंजवानी, दीपक चेतवानी, बलराम उत्तमानी, सहित अनेक झूलेलाल समिति सदस्य व श्रद्धालु महिलाएं भक्त उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button