
अमरावती/दि.11- कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर ने आरोप लगाया कि महायुति सरकार शाला और कॉलेज में नए वोटर्स की तलाश करते हुए अपनी सरकार का प्रचार करने का भोंडा प्रयत्न कर रही है. आज तक किसी सरकार ने ऐसा नहीं करने का दावा कर विधायक ठाकुर ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव की पार्श्वभूमि में राज्य सरकार विविध माध्यम से प्रचार में लगी है. शाला, कॉलेज में भी प्रचार शुरु है.
कांगे्रस विधायक ने खोके सरकार कहते हुए आरोप लगाया कि बेशर्मी की हदें यह सरकार पार कर रही. धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप कर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई और गरीबी की खाई में धकेली जा रही है. सरकार उत्सव राजकारण की गोली जनता को खिला रही है. वर्षो से चल रहे त्यौहारों , परंपराओं को इवेंट बनाकर लोगों का मूल समस्याओं से ध्यान हटाने का प्रयास सरकार कर रही है. बेरोजगारी का विषय ज्वलंत रहने पर भी ध्यान बंटाने की कोशिश हो रही है. एड. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वगुरु बनने का स्वांग कर विद्यार्थियों से संवाद कर रहे हैं. इस निमित्त अपनी पार्टी का अजेंडा क्रियान्वित कर उसका प्रचार कर रहे हैं. ऐसा ही राज्य सरकार करने जा रही है. कॉलेज के युवकों को राज्य सरकार कौन-कौन सी योजनाएं लागू कर रही, उसका विद्यार्थियों को कैसा फायदा है, यह बताने दो पेज के पत्र कॉलेज को भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री का यह पत्र विद्यार्थियों को वितरित करने कहा गया है. जबकि अनेक शालाओं में परीक्षा का वातावरण शुरु हो गया है. एड. ठाकुर ने ऐसी पत्रकबाजी से बाज आने कहा है.