महायुति प्रत्याशी अभिजीत अडसूल के प्रचार ने पकडी गति
दहीगांव, लखाड, खिराडा, हीरापुर, चौसाला व भंडारज गांव का किया दौरा
अंजनगांव सुर्जी/दि.9– दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु महायुति के तहत शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी रहने वाले पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल का दर्यापुर व अंजनगांव सुर्जी तहसील क्षेत्र में धुंआधार प्रचार चल रहा है. जिसके तहत महायुति प्रत्याशी अभिजीत अडसूल ने गत रोज अंजनगांव सुर्जी तहसील के दहीगांव, लखाड, खिराडा, हीरापुर, चौसाला, भंडारज व निमखेड बाजार आदि गांवों को भेंट देते हुए गांववासियों से संवाद साधा. इस समय गांववासियों की ओर से अभिजीत अडसूल का जबर्दस्त स्वागत करते हुए उनकी दोवदारी का समर्थन किया गया.
अंजनगांव सुर्जी तहसील के विविवध गांवों को भेंट देते समय महायुति प्रत्याशी अभिजीत अडसूल का सभी गांवों की महिलाओं द्वार कुमकुम तिलक लगाते हुए आरती उतारकर स्वागत किया. साथ ही कई स्थानों पर नागरिकों ने महायुति प्रत्याशी अभिजीत अडसूल का स्वयंस्फूर्त रुप से पुष्पगुच्छ सौंपते हुए स्वागत किया. इस समय नितिन पटेल, सुभाष भोपले, दालू महाराज, संतोष काले, किरण देशमुख, मेघा भारती, नितिन पाटिल, नंदकुमार जांभुलकर, मिनाक्षी कपले, हेमा लेंदे, नीता बोचरे, विद्या गडेकर, कृष्णा स्वामी व शिल्पा सोलंके आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
* पूर्व विधायक की भाभी जया बुंदिले ने किया अडसूल का औक्षण
विशेष उल्लेखनीय है कि, दर्यापुर क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा इस बार भी युवा स्वाभिमान प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड रहे रमेश बुंदिले के भाई श्रीकृष्ण बुंदिले की पत्नी तथा पूर्व जिप सदस्या जया बुंदिले ने महायुति के प्रत्याशी अभिजीत अडसूल का औक्षण करते हुए उन्हें जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. यह इस प्रचार दौरे के समय सबसे उल्लेखनीय क्षण रहा.
* भाजपा के झंडे का उपयोग करने वाले प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर हो कार्रवाई
– महायुति प्रत्याशी अभिजीत अडसूल ने भाजपा के समक्ष उठाई मांग
ज्ञात रहे कि, इससे पहले भाजपा में रहने वाले दर्यापुर क्षेत्र के पूर्व विधायक रमेश बुंदिले ने पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए महायुति प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लडने का निर्णय लिया है और वे युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है. लेकिन रमेश बुंदिले द्वारा अपने चुनाव प्रचार हेतु भाजपा के झंडे व भाजपा नेताओं के फोटो का प्रयोग किया जा रहा है. जिस पर आपत्ति उठाते हुए महायुति प्रत्याशी अभिजीत अडसूल ने भाजपा से इस ओर ध्यान देने तथा प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग उठाई है. ज्ञात रहे कि, युवा स्वाभिमान प्रत्याशी रमेश बुंदिले द्वारा अपने प्रचार के लिए भाजपा के झंडे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के छायाचित्रों का जमकर प्रयोग किया जा रहा है. जिस पर महायुति प्रत्याशी अभिजीत अडसूल ने अपनी की आपत्ति जतायी है. वहीं इस बारे में प्रतिज्ञा देते हुए भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, रमेश बुंदिले को भाजपा द्वारा पहले ही 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. साथ ही उनके द्वारा भाजपा के झंडे व भाजपा नेताओं के छायाचित्रों का चुनाव प्रचार में प्रयोग किये जाने से संबंधित रिपोर्ट पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को भेजी जाएगी. जिसके उपरान्त पार्टी की प्रदेश कमिटी द्वारा इस मामले में अपने स्तर पर कडी कार्रवाई की जाएगी.