अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबापेठ प्रभाग में महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके की पदयात्रा

विकास योजनाएं घर-घर तक पहुंचाने कटिबद्ध

अमरावती/दि.8– महायुती सरकार के कार्यकाल में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने मुख्यमंत्री माझी लाडली बहना योजना, एक साल में तीन सिलेंडर मुफ्त देनेवाली अन्नपूर्णा योजना, युवकों को रोजगाराभिमुख बनानेवाली युवा प्रशिक्षण योजना, वरिष्ठ के लिए वयोश्री योज़ना, तीर्थदर्शन योजना आदि विविध योजनाएं लागू है. जिसका अधिकाधिक लाभ अमरावती के लोगों को मिल रहा है. इन योजनाओं से लोगों को लाभ और ताकत मिल रही है. महायुति सरकार के पास जनता के सर्वांगिण हित हेतु काम करने की दूरदृष्टि है. अमरावती के लोगों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने कटिबद्ध होने का विश्वास विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया.
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचारार्थ और जनता से संवाद, भेंट व आशीर्वाद लेने सुलभा खोडके यांची के विभिन्न प्रभागों में जोरदार पदयात्राएं शुरु है. इसी शृंखला में आज शुक्रवार 8 नवंबर को महायुति की प्रत्याशी सुलभा खोडके ने अंबापेठ प्रभाग के तारासाहेब बगीचा, बूटी प्लॉट, अंबापेठ, मुधोलकर पेठ, बालाजी प्लॉट आदि क्षेत्र में पदयात्रा की. घर-घर जाकर जनता का आशीर्वाद लिया. सुलभा खोडके ने पूर्व महापौर विद्या देशपांडे की भेंट लेकर आशीर्वाद लिया. पदयात्रा में मार्गस्थ होते समय स्थानीय लोगों ने उनकी आरती उतारकर स्वागत और सत्कार किया. क्षेत्र के धार्मिक स्थल व देवस्थान में जाकर पूजन, दर्शन किए. धार्मिक स्थलो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन उन्होंने दिया. शहर का धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यटन, वैभव दुनिया के सामने लाने का अपना मानस होने की बात उन्होंने कही. इस पदयात्रा में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना व मित्र पक्ष के पदाधिकारी, कार्यकर्ते व सभी सहकारी बडी संख्या में सहभागी थे.

 

Related Articles

Back to top button