* लोणी टाकली सर्कल में प्रचार पदयात्रा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चांदुर रेलवे/दि.7 – महायुति सरकारने महाराष्ट्र का सत्यानाश किया है. इसलिए अब की बार मुझे मौका दें. मैं आपके विश्वास पर खरा उतरुंगा, आपके विश्वास को कभी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा, ऐसा धामणगांव रेलवे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार नीलेश विश्वकर्मा ने कहा.
बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत लोणी टाकली में उनकी प्रचार पदयात्रा का आयोजन किया गया था. जिसमें वे बोल रहे थे. लोणी टाकली सर्कल की प्रचार पदयात्रा में नागरिकों द्वारा उन्हें भारी प्रतिसाद दिया गया. नीलेश विश्वकर्मा ने आगे कहा कि, सोयाबीन को कैडियों के दाम मिलने से किसान परेशान है, लाडली बहन योजना केवल धोका है, महंगाई चरमसीमा पर पहुंच गई है, लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है, जिले में किसान आत्महत्याएं बढी है.
लोणी टाकली सर्कल में निकाली गई प्रचार पदयात्रा मुख्य चौराहे पर जब पहुंची तब नीलेश विश्वकर्मा पर जेसीबी से पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया. यहां नीलेश विश्वकर्मा ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, राज्य के बडे उद्योगो को गुजरात स्थानांतरित करने के कारण दो लाख युवक-युवतियों को अपनी नौकरियां खोनी पडी है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराध चरमसीमा पर है. धामणगांव रेलवे तहसील में तीनों कृषि उपज मंडी सत्तारुढ दल और विपक्षी दल के पास है. इसलिए कोई विकास नहीं हो पाया. किसानों का एकसमान फसल बीमा तो करा लिया गया किंतु किसानों को धोखा दिया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने उपस्थित नागरिकों से कहा कि, अब की बार मुझे मौका दो, मैं आपके विश्वास को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा. इस अवसर पर हजारों नागरीक मौजूद थे.