पिंपरी दि.26– भाजपा के साथ सरकार में शामिल होने के कारण मुझे भला बुरा कहा जा रहा है. किंतु मैं लोगों के काम करने के लिए सरकार में सहभागी हुआ हूं. विचारधारा नहीं छोडी है. महायुति आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव साथ लडेगी. महानगरपालिका, जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव मिलकर लडे या अपने बलबूते, यह निर्णय स्थानीय नेताओं व्दारा किए जाने की घोषणा उपमुख्मंत्री अजीत पवार ने की. चिंचवड में मोरे सभागार में राकांपा सम्मेलन को वे संबोधित कर रहे थे. दो माह पहले उपमुख्यमंत्री बनने उपरांत अजीत दादा का यहां कार्यकर्ताओं से यह पहला संवाद रहा.
मंच पर शहर अध्यक्ष अजीत गव्हाणे, विधायक अन्ना बनसोडे, पूर्व विधायक विलास लांडे, संजोग वाघेरे पाटिल, भाउसाहब भोइर, नाना काटे, कविता आल्हाट, प्रशांत शितोले, जगदीश शेट्टी, श्याम लांडे, सतीश दरेकर उपस्थित थे. अजीत पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कार्यो की बडी प्रशंसा की. किंतु उन्होंने शरद पवार का नामाउल्लेख टाल दिया. अजीत दादा ने कहा कि कोर्ट के निर्णय पश्चात स्थानीय निकाय चुनाव होंगे.