अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महायुति कर रही बच्चू कडू को मनाने का प्रयास!

पूर्व सांसद अडसूल ने कडू की कराई सीएम शिंदे से भेंट

अमरावती/दि.16– आगामी विधानसभा चुनाव हेतु गठित की गई परिवर्तन महाशक्ति नामक तीसरी आघाडी के प्रमुख नेता व विधायक बच्चू कडू गत रोज दोपहर सीएम शिंदे के निवासस्थान पर पहुंचे. जहां पर शिंदे गुट वाले शिवसेना के नेता व पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल एवं संजय शिरसाट भी उपस्थित थे. इस समय शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा विधायक बच्चू कडू की मानमनोव्वल करने का प्रयास किया गया. ऐसी जानकारी सामने आयी है. वहीं दूसरी ओर विधायक कडू ने कहा कि, उन्होंने अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में सिंचाई प्रकल्पों के प्रलंबित पडे कामों को पूरा करने की मांग उठाने के साथ ही अपने निर्वाचन क्षेत्र के कई विकास कामों के बारे में सीएम शिंदे के साथ चर्चा की और वे इसी बात के लिए सीएम शिंदे से मिलने हेतु गये थे. जबकि राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव से ऐन पहले शिंदे गुट वाली शिवसेना सहित महायुति से अलग हो जाने वाले विधायक बच्चू कडू को समझाबुझाकर एक बार फिर महायुति में शामिल होने हेतु उन्हें सीएम शिंदे द्वारा मनाने का प्रयास किया गया. इस संदर्भ में जानकारी व प्रतिक्रिया हेतु विधायक बच्चू कडू से सीधे तौर पर संपर्क नहीं हो पाया है.
बता दें कि, विधायक बच्चू कडू ने पिछले महीने ही स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी व पूर्व सांसद संभाजी राजे छत्रपति को साथ लेते हुए विधानसभा चुनाव हेतु परिवर्तन महाशक्ति नामक तीसरा मोर्चा गठित करने की घोषणा की थी. ज्ञात रहे कि, विधायक बच्चू कडू ने सन 2019 के विधानसभा चुनाव पश्चात तत्कालीन एकीकृत शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना समर्थन दिया था और वे महाविकास आघाडी सरकार में राज्यमंत्री भी बने थे. लेकिन इसके बाद शिंदे गुट द्वारा की गई बगावत के बाद हुई राजनीतिक उलट-पुलट के पश्चात विधायक बच्चू कडू ने शिंदे गुट को अपना समर्थन दिया. जिसके चलते एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने. इस समय उम्मीद जतायी जा रही थी कि, विधायक बच्चू कडू को एक बार फिर मंत्री पद दिया जाएगा. लेकिन उन्हें मंत्री बनाने के बजाय उन्हें केवल दिव्यांग कल्याण मंडल का अध्यक्ष पद भी दिया गया था. जिसके वजह से विधायक बच्चू कडू शिंदे गुट वाली शिवसेना पर नाराज थे और इसी नाराजी के चलते उन्होंने राज्य में परिवर्तन महाशक्ति के तौर पर जनता के समक्ष तीसरे मोर्चे का पर्याय उपलब्ध करवाया है, ऐसी चर्चा चल रही है.
इसी बीच प्रहार पार्टी की ओर से मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने प्रहार पार्टी छोडकर शिंदे गुट में शामिल होने की घोषणा की है. इस वजह से भी विधायक बच्चू कडू की शिंदे गुट वाली शिवसेना को लेकर नाराजगी बढने की चर्चा है. ऐसे में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने से ऐन पहले विधायक बच्चू कडू द्वारा सीएम शिंदे के साथ की गई मुलाकात के चलते अब इस बात को लेकर चर्चा शुुरु हो गई है कि, विधानसभा चुनाव के अखाडे में विधायक बच्चू कडू द्वारा निश्चित तौर पर क्या भूमिका अपनाई जाती है और क्या विधायक बच्चू कडू द्वारा अब ऐन समय पर कोई अलग निर्णय लिया जाता है.

Related Articles

Back to top button