अमरावतीमहाराष्ट्र

महायुति की उम्मीदवार नवनीत राणा का जोरशोर से प्रचार शुरु

घर-घर प्रचार की शुरुआत

* खापर्डे बगीचा और समाधान नगर में बांटे पत्रक
अमरावती/दि.12-अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा महायुति की उम्मीदवार नवनीत राणा का प्रचार जोरशोर से शुरु है. इर्विन चौक मार्ग स्थित श्री गजानन महाराज, साईबाबा मंदिर में श्रीं के दर्शन व माल्यार्पण कर घर-घर प्रचार की शुरुआत की गई. खापर्डे बगीचा और समाधान नगर परिसर में नागरिकों के घर जाकर पत्रक बांटे गए. इस समय भाजपा नेता डॉ.नितिन धांडे, किरण पातुरकर, पूर्व पार्षद डॉ.प्रणय कुलकर्णी, श्रीचंद तेजवानी, डॉ.अविनाश चौधरी, विवेक चुटके, दिलीप झाडे, आत्माराम पुरसवानी, प्रसाद जोशी, सचिन नाईक, शैलेंद्र मिश्रा, राजुराज देव, राजेश अग्रवाल, पूजा कुलकर्णी, शिल्पा पारेख, अशोक मूंधडा, संतोष त्रिपाठी, मुन्ना दुबे, रोहन शर्मा, राजू ठाकरे, आशु कुलकर्णी, डॉ.सोपान भोंगाडे, अनिल जज्जो, बब्बू यादव, आकाश पांडे, राजेश आखेगांवकर, मंडल की महिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button