अमरावतीमहाराष्ट्र
महेंद्र भूतडा ने परिजनों सहित किया कुंभ स्नान

अमरावती – शहर के प्रतिष्ठित नागरिक तथा रक्तदान अभियान के प्रणेता महेंद्र भूतडा ने अपने परिजनों सहित महाकुंभ निमित्त प्रयागराज की यात्रा करते हुए पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्थापूर्वक डूबकी लगाई एवं कुंभ स्नान करने का पुण्यलाभ लिया. इस समय महेंद्र भूतडा, सरला भूतडा, संजय टावरी, रुपाली टावरी, मनोहर भूतडा, सुचिता भूतडा, रत्ना बजाज, हर्ष भूतडा, श्रूती भूतडा, संकेत लोहिया, हिना भूतडा लोहिया, यश भूतडा, आयुष भूतडा, सौरभ मोहता, रिना मोहता व कबीर मोहता आदि परिजनों ने कुंभ स्नान करने के साथ ही कुंभ क्षेत्र में स्थित साधू-संतों का दर्शन लाभ भी लिया.