अमरावतीमहाराष्ट्र

महेंद्र चांडक बने आयकॉनिक ट्रेनर

अमरावती/दि.1– एड.महेंद्र चांडक आयकॉनिक ट्रेनर की जिम्मेदारी सौापी गई है. मात्र 700 लोगों की आबादी वाले एक छोट से गांव मांजरखेड (दानापूर ) से सातवी तक की शिक्षा प्रात की और बादमें दसवी तक की शिक्षा दुसरे गांव घुईखेड़ में की. चांदूर रेल्वे में ग्रेज्युएशन करने के बाद लॉ की शिक्षा ली. जेसीआई में विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद 2023 में भारतीय जेसीस के प्रशिक्षण क्षेत्र में भारतीय जेसीस की सर्वोच्च उपाधि आयकॉनिक ट्रेनर के रूप मे सफलता प्राप्त की. इस आयकॉनिक ट्रेनींग प्रतियोगिता मे संपूर्ण भारत के 250 राष्ट्रीय प्रशिक्षको ने सहभाग लिया, जो प्रतियोगिता तीन चरणों में पूर्ण ली गई.जिसका अंतिम चरण हॉटेल हिलटॉन,बेंगलोर यहां संपन्न हुवा. इस पुरे प्रकिया मे संपूर्ण भारत से सिर्फ 50 प्रशिक्षक इस प्रतियोगिता मे ंसफल हुये जिस में अमरावती शहर के जेसीआय अमरावती के एड. महेंद्र चांडक को आयकॉनिक ट्रेनर की उपाधि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन कुमार एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफएस एम के कार्तिकेयन द्वारा दी गई एवम पुरस्कृत किया गया.

Related Articles

Back to top button