अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महेश देशमुख बने मनपा के अतिरिक्त आयुक्त

अमरावती/दि.7 – स्थानीय महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त पद पर मनपा के पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख की नियुक्ति की गई है. राज्य के नगरविकास विभाग द्वारा इस संदर्भ में विगत 5 मार्च को आदेश जारी किया गया.
अमरावती शहर की बढती जनसंख्या तथा दैनिक कामकाज को संभालने हेतु वरिष्ठ श्रेणी में अधिकारियों की आवश्यकता थी. मनपा की आस्थापना में अतिरिक्त आयुक्त पद पर पात्र व योग्य अधिकारी की नियुक्ति करने हेतु मनपा आयुक्त द्वारा विगत 4 जनवरी को राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था. अमरावती महानगरपालिका में अतिरिक्त आयुक्त संवर्ग के दो पद मंजूर है. जिसमें से एक पद प्रति नियुक्ति तथा एक पद चयन प्रक्रिया के जरिए भरे जाने का प्रावधान है. इसमें से एक पद पर अधिकारी कार्यरत है. वहीं रिक्त रहने वाले दूसरे पद पर नियुक्ति हेतु आयुक्त देवीदास पवार ने महेश देशमुख के नाम की सिफारिश की थी. जिसके चलते नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता के तहत गठित पदोन्नति चयन समिति की बैठक विगत 16 जनवरी को हुई थी. इस बैठक में मनपा के पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख की 10 वर्ष की सेवा व अन्य बातों को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त आयुक्त पद हेतु चुना गया.

Related Articles

Back to top button