अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – इन दिनों महानगरपालिका का कारभार प्रभारियों के भरोसे चल रहा है. मनपा को प्रशासकीय कामकाज सुचारु रुप से चलाने के लिए मनपा के अधिकतर पदों पर भरने की आवश्यकता है. ऐसे में कुछ सालों से रिक्त पडे मनपा उपायुक्त पद पर पर्यावरण अधिकारी महेश देशमुख की नियुक्ति कर दी गई. पर्यावरण अधिकारी महेश देशमुख की नियुक्ति महापौर चेतन गावंडे की सिफारिश पर दूसरी बार की गई है. यह नियुक्ति कुछ समय के लिए रहेगी.
गौरतलब है कि मनपा का उपायुक्त पद रिक्त होने की वजह से इसके पहले भी पर्यावरण अधिकारी महेश देशमुख को उपायुक्त पद पर नियुक्त किया गया था. उनके अनुभव को देखते हुए महापौर चेतन गावंडे ने मनपा प्रशासन को पत्र लिखकर देशमुख की सिफारिश की थी. महापौर गावंडे की सिफारिश पर मनपा प्रशासन ने तत्काल निर्णय लेकर उपायुक्त पद की जवाबदारी महेश देशमुख को सौंप दी. इसके पूर्व भी महेश देशमुख इस पद पर रह चुके है. मनपा में और भी कई अधिकारी थे जो की इस पद की जिम्मेदारी बखूबी से निभा सकते थे किंतु देशमुख के ही नाम की सिफारिश क्यों की गई ऐसी चर्चा मनपा परिसर में की जा रही है.