डॉ. ब्रजेश एवं राशि दम्माणी को महेश आइडल पुरस्कार
अमरावती/ दि. 7- हर साल माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी पर्व धूमधाम एवं उत्साह से मनाया जाता है. इस वर्ष की कार्यकारिणी का उत्साह एवं समाज बंधुओं की एकता का अनुमान सागर जैसे महेश नवमी के जुलूस से ही लगाया जा सकता है. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल व मेडिकल प्रतियोगिता ली गई. प्रतियोगिता में 4 से 15 आयुवर्ग में विभाजित की गई. इस प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार टैंलेंट प्रस्तुत कर सकते थे. ‘आज मोरे पिया घर आएंगे’ कैलाश खेर की इस बधाई से डॉ.ब्रजेश एवं डॉ.राशि दम्माणी ने शिव पार्वती के प्रेम और स्वभाव के अनुरूप सुरों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
पार्वतीजी कैसी शांत, सौम्य है और शिवजी कैसे तीव्र और तेजोमय है यह उनके स्वरों से सिद्ध किया. डॉ.ब्रजेश एवं डॉ.राशि ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्हें महेश आइडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. द्वितीय पुरस्कार माधुरी सुदा को मिला. जूनियर आइडल के रूप में सिद्धी बजाज विजेता और ध्रुवी बडाले रहे. श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुग मंडल अमरावती प्रस्तुत महेश नवनी के उपलक्ष्य में महेश आइडल 2023 का आयोजन किया गया था. निवर्तमान अध्यक्ष विनीत भुतडा, माहेश्वरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष वैभव लोहिया, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विभोर सोनी, शुभम लढ्ढा, तुषार चांडक, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, सचिव नंदकिशोर राठी, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष रानी करवा, माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी डॉ.ब्रजेश और डॉ.राशि दम्माणी को पुरस्कृत किया गया.