2022 को विदाई और 2023 का स्वागत किया महेश महिला समिति ने
नववर्ष के स्वागत के लिए हनुमान चालिसा का सप्तपाठ किया गया
अमरावती/दि.27- पाश्चात्य संस्कृति को छोडकर भारतीय संस्कृति के तहत महेश महिला समिति ने अपने अभिनव अंदाज में वर्ष को विदाई तथा 2023 के स्वागतार्थ हनुमान चालिसा के सप्तपाठ का आयोजन किया. 24 दिसंबर की रात हरिदेव रेसीडेंसी के प्रागंण में मुंदडा परिवार तथा समर्पण परिवार के सहयोग से यह उपक्रम लिया गया.
महेश महिला समिति की अध्यक्षा सुषमा मुंधडा, सचिव प्रेरणा राठी ने सभी का स्वागत शब्द सुमनों से किया. समर्पण परिवार के 52 सदस्यों ने मंत्रमुग्ध करने वाले कुछ भजन और हनुमान चालिसा का 7 बार पाठ किया. सभी महिला सदस्य एवं अतिथि 2 घंटे तक इस कार्यक्रम में लिन हो गए. कार्यक्रम रात 9.30 से 11.30 बजे तक चला. नृत्य और संगीत के साथ भगवान की स्तुति कर महेश महिला समिति ने उपस्थितों का मनमोह लिया. सभी ने हनुमान चालिसा के पाठ के बाद आरती कर प्रसाद का आनंद लिया. जोश टीम की सभी सदस्याएं लाल रंग की साडी परिधान किए कार्यक्रम में उपस्थित थी. महेश महिला की नींव रखने वाली कांता बंग, सरोज मालपाणी, सुशीला राठी विशेष रुप से उपस्थित थी. महेश महिला समिति की डॉ. माया राठी ने समर्पण ग्रुप का अभिनंदन किया और समिति को शुभकामनाएं दी. जोश टीम की सदस्य मीना लढ्ढा, साक्षी राठी, श्रुति मालपानी, श्रद्धा सोनी, प्रियंका गट्टाणी, लता कासट, शिल्पा राठी, आरती मालानी, ज्योती बंग, अर्पणा मुंधडा ने कार्यक्रम को सफल बनाने अथक परिश्रम किया. आभार प्रदर्शन प्रेरणा राठी ने किया.