अमरावतीमहाराष्ट्र

धार्मिक व सामाजिक उपक्रमों के साथ मनाई महेश नवमी

चांदूर बाजार में माहेश्वरी समाजबंधुओं का आयोजन

चांदूर बाजार/दि.18तहसील में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर तथा विविध उपक्रम चलाकर माहेश्वरी समाजबंधुओं ने महेश नवमी मनाई. भगवान महेश का पूजन महेश नवमी उत्सव मनाया गया. बतादें कि, माहेश्वरी समाज में महेश नवमी को विशेष महत्त्व है. पंचांग के अनुसार, महेश नवमी का उत्सव हर साल ज्येष्ठ महिने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. महेश नवमी भगवान शिव को समर्पित है. इस तिथि को भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से माहेश्वरी समाज का जन्म हुआ, ऐसी धार्मिक श्रद्धा है. इसलिए माहेश्वरी समाज के लिए यह दिन बेहद खास होता है. हर साल की तरह इस साल भी महेश नवमी निमित्त समस्त माहेश्वरी समाज की ओर से श्री बालाजी मंदिर सभागृह में धार्मिक व सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया. शनिवार की सुबह भगवान महेश व पार्वती माता का विधिवत अभिषेक किया गया. इस अवसर पर पिछले 10 साल से परिवार में मिलजुलकर रहने वाली देवराी व जेठानी का सत्कार किया गया. इनमें पुष्पा मूंदडा, संगीता मूंदडा, योगिता मूंदडा, स्नेहा कोठारी, पूनम कोठारी, नीला सारडा, हर्षा सारडा, ज्योती कोठारी, कविता कोठारी का सत्कार किया गया.
इसके पश्चात श्मशानभूमि स्वच्छता व सहयोग करने वाले अरुणकुमार चांडक, दिलीप हरकुट, प्रीतेश भट्टड का भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम का समापन महाआरती व सहभोजन से किया गया. इस अवसर पर मधुसूदन भूतडा, प्रकाश मूंंदडा, सुमित हरकूट, गोकुल तापडिया, भरत राठी, राजेश चांडक, ओम हरकुट, अमित चांडक, कैलास मूंंदडा, राजेश कोठारी, नवनीत हरकुट, मनमोहन भूतडा. कैलास सारडा, रवि कोठारी, विनोद भूतडा, कैलास मूंदडा, यश सारडा, निखिल भूतडा, समीर हरकुट, ऋषभ भूतडा, वेदांत कासट, ऋषभ सारडा, गंगाबिशन राठी, शिवम भट्टड सहित माहेश्वरी समाज की महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button