अमरावती

शहर में बाल संस्कार शिविर से महेश नवमी महोत्सव का शुभारंभ

माहेश्वरी परिवार व्दारा आठ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

धामणगांव रेल्वे/ दि.2 –माहेश्वरी समाज व्दारा बाल संस्कार शिविर का आयोजन कर महेश नवमी महोत्सव का शुभारंभ कर दिया गया हैं. विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन अध्यक्ष एड. रमेशचंद चांडक के हस्ते सात दिवसीय निवासी बाल संस्कार शिविर का उद्घाटन किया गया. सर्वप्रथम विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन अध्यक्ष एड. रमेशचंद चांडक, माहेश्वरी भवन समिति अध्यक्ष विजयप्रकाश भैय्या, धामणगांव तहसील माहेश्वरी संगठन अध्यक्ष अशोक मुंधडा, माहेश्वरी हितकारक संघ अध्यक्ष मनीष मुंधडा, तहसील शिक्षक सहायता कोषाध्यक्ष गोपाल मुंधडा, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा प्रेमा राठी, तहसील महिला मंडल अध्यक्षा सुषमा गांधी, माहेश्वरी नवयुवती मंडल उपाध्यक्षा वैष्णवी राठी, माहेश्वरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष विशाल चांडक, तहसील युवा संगठन अध्यक्ष पवन राठी के हस्ते भगवान महेश की प्रतिमा का पूजन कर महोत्सव की शुरुआत की गई.
इस अवसर पर रोशनी मुधंडा ने महेश वंदना तथा नवयुवती मंडल की प्रणिता चांडक, एश्वर्या मुंधडा एवं सोनल मालपानी व्दारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सपना मुधंडा ने किया. माहेश्वरी महिला मंडल एवं तहसील माहेश्वरी महिला संगठन व्दारा आयोजित बाल संस्कार शिविर में 6 से 16 वर्ष की आयु वाले 80 छात्र-छात्राओं ने सहभाग लिया. इन सभी शिविरार्थियों को दो समय दूध, नाश्ता एवं पौष्टीक भोजन दिया जाएगा. शिविर के शुभारंभ के अवसर पर लक्ष्मीनारायण चांडक, प्रेमचंद मुंधडा, दिलीप भंडारी, हरगोविंद मुंधडा, जगदीश टावरी, प्रसंन भंडारी, गिरीश भुतडा, सुभाष मुधंडा, दर्शन राठी, दिपक राठी, प्रवीण पनपालिया, विजय गांधी, राजेश गंगन, रोहित इंधानी, शुभम राठी, कैलाश राठी, अमोल मुधंडा, पीयूष पनपालिया, सुधीर भुतडा, सारिका राठी, उषा राठी, संगीता राठी, सुनीत मुंधडा, दीप पनपालिया, अर्चना गांधी, अर्चना मुंधडा, सीमा मुधंडा, राजरी मुंधडा, मधु राठी, कविता राठी, पद्मा राठी, किरण पनपालिया, पूनम इंदानी, विद्या चांडक, सपना भट्टड, कांता राठी, अनुराधा राठी, पूनम मुधंडा, लीना मुधंडा, रुपा पनपालिया, निशा मुंधडा, भारती आसावा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button